10 DEC 2025
Photo: Instagram @ssarakhan
'बिदाई' फेम एक्ट्रेस सारा खान अब मिस से मिसेज बन चुकी हैं. सारा ने बीते दिनों अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड कृष पाठक संग शादी रचाई है.
Photo: Instagram @ssarakhan
सारा खुद मुस्लिम हैं और उनके दूल्हे राजा कृष हिंदू हैं. ऐसे में सारा ने दोनों ही रीति-रिवाजों से शादी की है.
Photo: Instagram @ssarakhan
सारा और कृष ने पहले सात फेरे लिए और फिर उन्होंने निकाह किया. एक्ट्रेस ने अब अपने निकाह की तस्वीरें सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की हैं.
Photo: Instagram @ssarakhan
निकाह की फोटो में देख सकते हैं कि एक तरफ सारा परिवार संग बैठी हैं और दूसरी तरफ कृष. सारा ने सिर पर फूलों को सहरा बांधा हुआ है, जो मुस्लिम वेडिंग्स में दूल्हा-दुल्हन को बांधा जाता है.
Photo: Instagram @ssarakhan
निकाह के बाद सारा और कृष एक दूसरे संग रोमांटिक होते दिखे. दोनों एक दूजे की बांहों में दिखाई दिए.
Photo: Instagram @ssarakhan
सारा और कृष की बड़ी सी मुस्कान उनकी खुशी को जगजाहिर कर रही है. एक दूसरे के हमसफर बनकर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है.
Photo: Instagram @ssarakhan
निकाह में सारा ने व्हाइट एंड लेमन येलो कलर का लहंगा-चोली पहना. व्हाइट जूलरी कैरी करके अपने लुक को कंप्लीट किया.
Photo: Instagram @ssarakhan
कृष भी व्हाइट शेरवानी में काफी जंच रहे हैं. वो अपनी दुल्हन संग ट्विनिंग करते दिखे. दोनों की जोड़ी को फैंस का बेशुमार प्यार मिल रहा है.
Photo: Instagram @ssarakhan
बता दें सारा की ये दूसरी शादी है. पहले पति अली मर्चेंट से उनका तलाक हो चुका है.
Photo: Instagram @ssarakhan