26 OCT 2025
Photo: Instagram/@bhuvan.bam22
यूट्यूबर-अभिनेता भुवन बाम धर्मा प्रोडक्शंस के साथ एक फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं. इस बात की पुष्टि खुद उन्होंने फैंस के साथ शेयर की है.
Photo: Instagram/@bhuvan.bam22
अपने यूट्यूब चैनल 'बीबी की वाइंस' के साथ धूम मचाने वाले भुवन बाम ने करण जौहर के साथ ऑफिशियल अनाउंसमेंट करते हुए अपनी खुशी जाहिर की.
Photo: Instagram/@bhuvan.bam22
भुवन बाम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की. उन्होंने लिखा, 'सपने देखो दोस्तों, पूरे हो जाते हैं.' कमेंट्स में, उन्होंने फैंस के लिए एक मैसेज लिखा, 'आपके सपोर्ट के बिना यह संभव नहीं होता. आपके आशीर्वाद की हमेशा जरूरत है.'
Photo: Instagram/@bhuvan.bam22
रिपोर्ट के मुताबिक भुवन, करण जौहर के प्रोडक्शन में बन रही इस फिल्म में वामिका गब्बी के साथ एक्टिंग करेंगे. यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म होगी.
Photo: Instagram/@bhuvan.bam22
इस पोस्ट में भुवन को कई सेलेब्स ने बधाई दी. वहीं इस दौरान एक यूजर ने कमेंट किया, 'अब तो एग्रीमेंट ऑनलाइन हो गया है, फिर ये ऑफलाइन कैसे?'
Photo: Instagram/@bhuvan.bam22
इस पर एक्टर ने कमेंट कर लिखा, 'भाई मैं अंगूठा मारता हूं ना.' वहीं एक यूजर ने लिखा, 'होप, आप इस फिल्म में साइड हीरो का रोल न करें. इस पर भुवन ने जवाब दिया, 'भाई साहब ये आप कैसी बातें कर रहे हैं?.'
Photo: Instagram/@bhuvan.bam22
बता दें कि सितंबर में करण जौहर ने गलती से खुलासा कर दिया था कि भुवन बाम धर्मा प्रोडक्शन की एक फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं.
Photo: Instagram/@karanjohar
दरअसल कॉमेडियन ज़र्ना गर्ग के साथ एक बातचीत के दौरान करण जौहर भुवन बाम की तारीफ करते हुए कह दिया था, 'वह सबसे बड़े यूट्यूबर्स में से एक रहे हैं और अब वह हमारे लिए लीड एक्टर के रूप में एक फिल्म कर रहे हैं.'
Photo: Instagram/@karanjohar