सलमान संग दी ब्लॉकबस्टर, फिर भी करियर ने नहीं भरी उड़ान, एक्ट्रेस को हुआ पछतावा?

5 Nov 2025

Photo: Instagram @bhumika_chawla_t

सलमान खान के साथ 'तेरे नाम' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने के बावजूद भूमिका चावला का करियर उड़ान नहीं भर पाया.

भूमिका का छलका दर्द

Photo: Instagram @bhumika_chawla_t

इस बात का एक्ट्रेस को मलाल है. हाल ही में न्यूज18 संग बातचीत में भूमिका ने कहा- मुझे लगता है कि हर फिल्म अपनी किस्मत लेकर आती है. 

Photo: Instagram @bhumika_chawla_t

साल 2003 में सलमान खान के साथ फिल्म 'तेरे नाम' करने के बाद लगा था कि करियर अच्छा जाएगा, लेकिन बॉलीवुड में उस हिसाब से काम हो नहीं पाया. 

Photo: Instagram @bhumika_chawla_t

हालांकि, मुझे इस बात का कोई पछतावा नहीं है. मैं काम को लेकर काफी सिलेक्टिव रही. बहुत सारी बड़ी फिल्में साइन कीं.

Photo: Instagram @bhumika_chawla_t

काफी सारी बड़ी फिल्में मेरे लिए अच्छी किस्मत नहीं लेकर आ पाई. या तो वो देर से रिलीज हुईं. टीम बदल गई या फिर शायद उन फिल्मों का चलना तय था ही नहीं कभी. 

Photo: Instagram @bhumika_chawla_t

हालांकि, मैं ओटीटी प्लेटफॉर्म पर काम करना चाहती हूं. कहानियों को लेकर मैं सिलेक्टिव होने वाली हूं. किरदार को लेकर भी. मेरे लिए हमेशा क्वालिटी मायने रखती है, न कि क्वानटिटी.

Photo: Instagram @bhumika_chawla_t

बात दें कि भूमिका आजकल फिल्म 'केसर' की रिलीज को लेकर बिजी चल रही हैं. अरबाज कान और दीपशिखा नागपाल इसमें इनके साथ नजर आने वाले हैं. 

Photo: Instagram @bhumika_chawla_t