250 फिल्में कर चुके पवन सिंह, इस इंफ्लुएंसर को बनाएंगे हीरोइन, बोले- आपको चांस...

7 sep 2025

Photo: Instagram/@mxplayer

बिग बॉस की सुर्खियों के बीच एक नया रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल'  एमएक्स प्लेयर पर शुरू हो गया है. इस शो को अशनीर ग्रोवर होस्ट कर रहे हैं.

पवन सिंह ने ऑफर की फिल्म!

Photo: Instagram/@mxplayer

इस शो में बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर टीवी के सितारे और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर आए हैं. इसी के साथ भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह भी शो का हिस्सा बने हैं.

Photo: Instagram/@mxplayer

हाल ही में शो से जुड़ा एक प्रोमो रिलीज हुआ है. जिसमें भोजपुरी स्टार पवन सिंह और आकृति नेगी के बीच बातचीत हो रही है.

Photo: Instagram/@mxplayer

पवन सिंह ने आकृति से उनका नाम पूछा और इसके जवाब में उन्होंने कहा कि क्या एक्टर ऐसे ही स्लो हैं? आगे आकृति ने कहा, 'कुछ तो बोलो, मैंने सुना है बिहार के लोग बहुत चटपटे होते हैं.'

Photo: Instagram/@mxplayer

इसके बाद पवन सिंह ने आकृति से पूछा, 'यहां मुंबई में कब से हो, कोई मूवी की हो? आकृति जवाब में कहती हैं- मूवी नहीं की है लेकिन बहुत मन है. मगर अभी वो चांस नहीं मिला.'

Photo: Instagram/@mxplayer

इसके बाद पवन सिंह अपने ही स्टाइल में आकृति से कहते हैं, 'चलो हम तुमको चांस देंगे. मैं आपको चांस दूंगा. मैंने 250 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है.'

Photo: Instagram/@mxplayer

बता दें कि 'राइज एंड फॉल' में 16 कंटेस्टेंट शामिल हैं. इसमें एक्टर अर्जुन बिजलानी, कुब्रा सैत, अहाना कुमरा, धनश्री वर्मा, कीकू शारदा,  क्रिकेटर अनाया बांगर, आरुष भोला और अरबाज पटेल और आकृति नेगी समेत पवन सिंह हैं.

Photo: Instagram/@mxplayer