27 Sep 2025
Photo: Instagram @singer_devi_official
भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी-मानी सिंगर देवी कुछ दिन पहले ही मां बनी हैं. इन्होंने जर्मन स्पर्म बैंक की मदद से कंसीव किया. IVF करवाकर बेटे को जन्म दिया है.
Photo: Instagram @singer_devi_official
हाल ही में आजतक डॉट कॉम से एक्स्क्लूसिव बातचीत में देवी ने बताया कि वो कभी शादी ही नहीं करना चाहती थीं. न ही उन्हें मां बनने के लिए पार्टनर की जरूरत महसूस हुई.
Photo: Instagram @singer_devi_official
देवी ने कहा- पार्टनर तो हर महिला चाहती है. मैंने भी चाहा था. मेरे भी कुछ पार्टनर्स रहे जिंदगी में. कई बार ऐसा संजोग हुआ कि वो लोग बिना शादी के बच्चा करने के लिए तैयार नहीं हुए.
Photo: Instagram @singer_devi_official
तो मुझे फिर आईवीएफ का सहारा लेना पड़ा. शादी में मैं कभी इसलिए भी इंट्रस्टेड नहीं रही, क्योंकि मैंने बहुत सारी लड़कियों की शादी में जिंदगी नर्क बनते देखी है.
Photo: Instagram @singer_devi_official
पढ़े-लिखे लोग भी लड़कियों की आजादी को काट देते हैं. लड़की को प्रेशर की तरह रखते हैं. जिस तरह से औरतों का शोषण किया जाता है वो खराब है.
Photo: Instagram @singer_devi_official
शादी के बाद लड़की की जिंदगी पति, बच्चा और सास-ससुर ही रह जाते हैं. पर मैं कभी बंधकर रहने वालों में से नहीं रही. बंधकर रहने से मुझे परेशानी है. मैंने इसलिए शादी को कभी प्रेफरेंस नहीं दी.
Photo: Instagram @singer_devi_official
बता दें कि देवी, बेबी की परवरिश पर पूरी तरह ध्यान दे रही हैं. वो खुश हैं और ट्रोलिंग से उन्हें फर्क नहीं पड़ रहा है, क्योंकि परिवार उनके साथ खड़ा है.
Photo: Instagram @singer_devi_official