11 Sep 2025
PHOTO: Instagram @singer_devi_official
भोजपुरी इंडस्ट्री से एक गुड न्यूज सामने आई है. सिंगर देवी मां बन गई हैं. सिंगर ने ऋषिकेश में एम्स हॉस्पिटल में बेटे को जन्म दिया है.
PHOTO: Facebook @Devi singer
देवी ने इंस्टाग्राम पर अपने नन्हे राजकुमार की झलक दिखाई है. बेटे का वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि मेरा बाबू.
PHOTO: Instagram @singer_devi_official
देवी भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी-मानी सिंगर हैं, उन्हें 'सुरों की मल्लिका' नाम से भी जाना जाता है. देवी ने अब तक शादी नहीं की है.
PHOTO: Facebook @Devi singer
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंगर ने बिना शादी IVF के जरिए मां बनने का फैसला लिया. वो जर्मनी में स्पर्म बैंक की मदद से प्रेग्नेंट हुई थीं.
PHOTO: Instagram @singer_devi_official
सिंगर के पिता प्रमोद कुमार का कहना है कि उनकी बेटी ने 7 साल पहले भी मां बनने की कोशिश की थी, लेकिन वो सफल नहीं हो पाईं.
PHOTO: Facebook @Devi singer
वो पूरी शिद्दत से मां बनना चाह रही थीं और आज उनकी गोद में एक प्यार सा बेटा है. देवी का ये कदम साहसी माना जा रहा है.
PHOTO: Facebook @Devi singer
देवी के वर्कफ्रंट की बात करें, तो उन्हें 'दिल तुझे पुकारे आजा', 'अईले मोरे राजा', 'ओ गोरी चोरी-चोरी' और 'पिया गईले कलकतवा ए सजनी' जैसे पॉपुलर गानों के लिए जाना जाता है.
PHOTO: Facebook @Devi singer