28 DEC 2205
Photo: Instagram @singh.pawan999
भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार ना सिर्फ अपने लोगों के लिए समर्पित हैं बल्कि अपनी मां के लिए वो जान तक न्योछावर करने को राजी होते हैं.
Photo: Instagram @singh.pawan999
पवन मां को भगवान का दर्जा देते हैं. हाल ही में उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट की जहां वो मां के चरणों में बैठे दिखाई दिए.
Photo: Instagram @singh.pawan999
तस्वीर में पवन जमीन पर बैठे, मां के पैर छूते दिखाई दिए. वहीं मां भी बेटे को लाड-दुलार करते हुए उनके गाल पर किस करती दिखीं.
Photo: Instagram @singh.pawan999
पवन ने फोटोज पोस्ट कर कैप्शन में लिखा- माई का आशीर्वाद. मालूम हो कि एक्टर-सिंगर किसी भी शुभ काम से पहले मां की ब्लेसिंग्स जरूर लेते हैं.
Photo: Instagram @singh.pawan999
अपने फेवरेट एक्टर की ये तस्वीरें देखकर फैंस भी इमोशनल हो रहे हैं. कमेंट कर लिख रहे हैं- मां चरणों में ही असली सफलता है.
Photo: Instagram @singh.pawan999
वहीं कुछ को चिंता सताने लगी कि पवन ठीक हैं कि नहीं? यूजर ने लिखा- भैया सब ठीक है ना, आप इतने दुखी से क्यों लग रहे हैं.
Photo: Instagram @singh.pawan999
पवन सिंह अक्सर मां को अपने साथ शोज या इवेंट पर साथ ले जाते हैं. हाल ही में राइज एंड फॉल शो के ग्रैंड फिनाले पर भी उन्होंने अपनी मां से सबको मिलवाया था.
Photo: Instagram @singh.pawan999