21 फरवरी 2023
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
42 की उम्र में मां बनने की कोशिश कर रहीं संभावना, बताया IVF के बाद क्या हुआ?
मां बनने की कोशिश में संभावना
भोजपुरी एक्ट्रेस और अब फुल टाइम यूट्यूबर संभावना सेठ पिछले कई साल से मां बनने की कोशिश में हैं.
एक्ट्रेस पहले भी कई बार बता चुकी हैं कि उन्होंने अविनाश से शादी के एक साल बाद से ही बच्चे की प्लानिंग शुरू कर दी थी.
इसके लिए उन्होंने IVF का सहारा लिया और कई दर्द भरे इंजेक्शन भी लिए. लेकिन अभी तक कोई गुड न्यूज नहीं मिल पाई है.
संभावना ने बताया कि पिछले दो साल से उनकी हेल्थ काफी गिरती जा रही है, जिस वजह से उनकी मानसिक स्थिति भी बिगड़ती गई.
संभावना को जोड़ों का दर्द, एसिडिटी, असंतुलित वजन, कान की दिक्कत हुई, उनका चलना तक मुश्किल हो गया था.
संभावना ने बताया कि पापा की मौत के बाद से ही उन्हें शारीरिक तौर पर काफी दिक्कतें झेलनी पड़ीं. वो अपने हैप्पी फेज में नहीं थी.
एक्ट्रेस ने फैंस से अपडेट शेयर कर कहा कि उनके IVF का पहला स्टेप कम्प्लीट है. उनके Embryo (भ्रूण) सेव कर के रखे गए हैं.
लेकिन हेल्थ ठीक ना होने की वजह से अभी उन्हें अपने अंदर ट्रांसफर नहीं करा पा रही हैं. ऐसे में प्रेग्नेंट होना अनसक्सेसफुल हो सकता है.
संभावना ने बताया कि इस दौरान अविनाश ने उनका पूरा साथ दिया. कपल इस प्रॉसिजर के लिए तभी आगे बढ़ेंगे जब हेल्थ कंडीशन पूरी तरह से ठीक होगी.
ये भी देखें
क्लब के बाहर डांस करने पर ट्रोल हुई पत्नी, गौरव ने किया सपोर्ट, बोले- फर्क नहीं पड़ता
बेटी संग कियारा का पहला क्रिसमस, क्यूट ड्रेस में बनाया Santa, फोटो वायरल
T Series ने बिना बताए गाने से निकाला, सुनकर खूब रोई एक्ट्रेस, बोली- जो हुआ वो...
'चार बेटियां हैं बोझ की तरह', मां बाप को पड़े ताने, सिंगर ने शोहरत से दिया जवाब