पवन सिंह को टार्गेट कर ट्रोल्स का शिकार हुई भोजपुरी एक्ट्रेस, दिया जवाब- असली कैरेक्टर...

18 SEPT 2025

Photo: Instagram @noorinsha @Pawansingh9

राइज एंड फॉल रिएलिटी शो की इन दिनों खूब चर्चा है. और एक नाम जो सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है वो हैं- भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह.

नूरिन के पीछे पड़े ट्रोल्स

Photo: Instagram @Pawansingh9

इस शो में पवन सिंह के साथ नूरिन शा भी थीं, वो अब एविक्ट हो चुकी हैं. हालांकि शो में रहते दोनों का झगड़ा हुआ था, जहां नूरिन ने कहा था कि वो पवन को निकालकर ही जाएंगी. 

Photo: Instagram @noorinsha 

अब इस लाइन के लिए नूरिन खूब ट्रोल हो रही हैं. इसे लेकर नूरिन ने जवाब दिया है और कहा कि उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता.

Photo: Instagram @noorinsha 

दरअसल, यूजर्स ने नूरिन को खरीखोटी सुनाते हुए कहा कि- पवन जी को हटा रही थी खुद बाहर आ गई, अब क्या करोगी?

Photo: Instagram @noorinsha 

जवाब में हंसते हुए नूरिन बोलीं- अरे यार, एक तो मैं पवन जी की पूरी फौज को ये कहना चाहूंगी कि प्लीज जो भी लोग शो में हैं ना उनपर अटैक मत करो. 

Photo: Instagram @noorinsha 

हम शो में वहां जैसे लोग रहते हैं, वैसे उनके लिए बात करते हैं. बाहर उनका असली कैरेक्टर कैसा है इससे कोई लेना-देना नहीं है. 

Photo: Instagram @noorinsha 

तो जो भी मुझसे ये कह रहे हैं, ऐसा कमेंट कर रहे हैं, उनसे मैं कहना चाहूंगी कि ये तुम्हारा मसला है, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता.

Photo: Instagram @noorinsha 

बता दें, नूरिन भी भोजपुरी सिनेमा की स्टार हैं, वो पवन सिंह संग काम भी कर चुकी हैं. दोनों ने पवन पुत्रा और हमार राज फिल्म की हैं. 

Photo: Instagram @noorinsha