10 NOV 2025
Photo: Instagram @neelamgiri_
इस हफ्ते बिग बॉस में वीकेंड का वार एपिसोड काफी इमोशनल रहा. शो से अभिषेक बजाज और नीलम गिरी बाहर हो गए हैं.
Photo: Instagram @neelamgiri_
अभिषेक और नीलम के एलिमिनेशन से घर में मातम छा गया है. पहली बार पूरा घर किसी के एविक्शन पर रोता नजर आया.
Photo: Instagram @neelamgiri_
मगर घर से निकलने से पहले भोजपुरी हसीना नीलम गिरी ने मजाक-मजाक में ही अमाल मलिक के लिए अपनी फीलिंग्स का इजहार कर दिया.
Photo: Instagram @neelamgiri_
बेघर होने से पहले नीलम ने अमाल मलिक को I LOVE YOU बोल ही दिया. बता दें कि शो में भी नीमल कई दफा ये कहती दिखी थीं कि वो अमाल को पसंद करती हैं.
Photo: Instagram @neelamgiri_
नीलम कई दफा अमाल संग फ्लर्ट करती हुई भी दिखाई दे चुकी हैं. हालांकि, फिर वो उसे दोस्ती का नाम दे देती थीं.
Photo: Instagram @amaal_mallik
अब नीलम ने जब कैमरे पर अमाल को I LOVE YOU बोला तो अमाल ब्लश करते दिखे. हालांकि, उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.
Photo: Instagram @amaal_mallik
मगर नीलम के बाहर जाने के बाद अमाल रोते दिखे. वो अपने आंसुओं पर कंट्रोल नहीं रख पाए, क्योंकि नीलम उनकी काफी अच्छी दोस्त हैं.
Photo: Instagram @neelamgiri_
कुनिका सदानंद, तान्या मित्तल और शहबाज भी नीलम के जाने पर फूट-फूटकर रोए. वहीं, दूसरी ओर अशनूर, गौरव, प्रणित भी अभिषेक के जाने पर रोते दिखे.
Photo: Screengrab