16 Oct 2025
PHOTO: Instagram @neelamgiri_
भोजपुरी हसीना नीलम गिरी इन दिनों बिग बॉस में हैं. शो में नीलम ने कभी सिंपैथी कार्ड नहीं खेला. वो हमेशा सबको खुश रखने की कोशिश करती नजर आती हैं.
PHOTO: Instagram @neelamgiri_
बिग बॉस में वो तान्या मित्तल संग अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं. हाल ही में तान्या ने उनसे उनके परिवार और शादी के बारे में जानना चाहा.
PHOTO: Instagram @neelamgiri_
तलाक पर बात करते हुए नीलम ने कहा कि हमारे रिश्ते में कभी खुशी नहीं दिखी. हम आपसी सहमति से अलग हुए थे, लेकिन ये बहुत दर्दनाक था.
PHOTO: Instagram @neelamgiri_
उससे शादी करना मेरी सबसे बड़ी गलती थी. यहां तक कि जब मैं उसके बारे में सोचती भी हूं, तो दुखी हो जाती हूं.
PHOTO: Instagram @neelamgiri_
नीलम ने कहा कि शादी और तलाक उनकी जिंदगी का सबसे मुश्किल फेज रहा है. एक्ट्रेस कहती हैं कि उन्होंने अपनी गलती से सीखा और खुद को संवारा.
PHOTO: Instagram @neelamgiri_
इससे पहले नीलम ने कुनिका सदानंद से अपने रिश्ते पर बात करते हुए कहा था कि वो अपने पार्टनर को मौका देते-देते थक गई थीं. इसके बाद उन्होंने रिश्ते में पीछे हटने का फैसला लिया.
Video: Instagram @neelamgiri_
नीलम भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. उन्हें इंडस्ट्री में लाने का श्रेय पवन सिंह को जाता है.
PHOTO: Instagram @neelamgiri_