9 January 2023
Source - Instagram
मोनोकनी में नम्रता मल्ला ने किया लाल घाघरा पर डांस, अदाओं से मचाई तबाही
नम्रता मल्ला भोजपुरी इंडस्ट्री की पॉपुलर और ग्लैमरस एक्ट्रेसेज में शुमार हैं.
कुछ वक्त पहले ही नम्रता मल्ला और पवन सिंह का लाल घाघरा गाना रिलीज हुआ, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है.
गाने की लोकप्रियता देखते हुए नम्रता मल्ला ने लाल घाघरा पर एक वीडियो बना डाला.
इंस्टाग्राम रील में नम्रता मल्ला मोनोकनी पहनकर लाल घाघरा पर डांस करती नजर आ रही हैं.
मोनोकनी में नम्रता मल्ला ने ऐसा डांस किया कि सोशल मीडिया पर तबाही मचा दी.
नम्रता मल्ला के फैंस वीडियो देख कर क्रेजी नजर आ रहे हैं.
कमेंट्स में उनकी तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं.
नम्रता को पता है कि फैंस उनके डांस के दीवाने हैं, इसलिए वो अकसर डांस वीडियो शेयर करती रहती हैं.
पर इस बार तो नम्रता मल्ला ने सच में गजब ही कर दिया.
ये भी देखें
ऋतिक रोशन के दो अंगूठों ने तोड़ा गर्लफ्रेंड का हार्ट, बोले- मुझे मलाल है...
नए साल पर ईशा देओल को सताई पापा धर्मेंद्र की याद, भाई बॉबी ने ऐसे किया रिएक्ट
'धुरंधर' ने बनाए रिकॉर्ड, दीपिका ने बनाया मोदक, न्यूयॉर्क में रणवीर संग मनाया जश्न
'पापा अपनी मिट्टी से जुड़े थे, इक्कीस उनके फैंस को तोहफा', बोले- सनी-बॉबी देओल