फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
8 दिसंबर 2022
टू-पीस में समंदर किनारे भोजपुरी हसीना की अठखेलियां, गिरते-गिरते बचीं
खेसारी लाल यादव के साथ दो घूंट गाने से इंडस्ट्री में कदम रखने वाली नम्रता मल्ला के हर ओर चर्चे हैं.
बिकिनी में अदाएं दिखाती एक्ट्रेस के किलर मूव्स का हर कोई दीवाना है.
नम्रता अक्सर ही सोशल मीडिया पर अपने डांस रील के जरिए फैंस को एंटरटेन करती रहती हैं.
वहीं सिजलिंग अदाओं वाली फोटोज से अपनी टोन्ड फिगर को भी फ्लॉन्ट करती रहती हैं.
भोजपुरी इंडस्ट्री का उभरता सितारा नम्रता मल्ला इन दिनों समंदर किनारे अपना जलवा बिखेर रही हैं.
समंदर किनारे अठखेलियां करती नम्रता का पांव फिसलने ही वाला था कि उन्होंने खुद को संभाल लिया.
पानी में कातिलाना जलवे बिखेरती नम्रता ने ऑरेन्ज कलर की बिकिनी पहनी थी.
हमेशा की तरह खूबसूरत लगने वाली नम्रता ने नो मेकअप लुक में भी फैंस का दिल जीत लिया.
कमेंट सेक्शन में फैंस नम्रता की जमकर तारीफ कर रहे हैं. यूजर उन्हें बेहद हसीन कह रहे हैं.
ये भी देखें
करोड़पति बिजनेसमैन की दुल्हन बनेगी सिंगर, शादी की रस्में शुरू, दूल्हे संग हुई रोमांटिक
पवन सिंह के सामने उड़ा अक्षरा सिंह का मजाक, सिद्धू की छूटी हंसी, हैरान गए कपिल
'जन्मों तक जुड़े रहेंगे...', ऋतिक पर Ex वाइफ ने लुटाया प्यार, गर्लफ्रेंड सबा को दी दुआएं
'मर जाऊंगी...' जीवनसाथी की तलाश में 48 साल की एक्ट्रेस, करेगी तीसरी शादी?