पवन सिंह ने तोड़ा दिल, कब दुल्हन बनेंगी अक्षरा? बोलीं- ढूंढ़ रही हूं...

2 Oct 2025

PHOTO: Instagram @singhakshara

एक दौर था जब पावर स्टार पवन सिंह और अक्षरा सिंह एक-दूसरे की जान हुआ करते थे. दोनों की लव स्टोरी पर सभी की निगाहें थीं.

 कब शादी करेंगी अक्षरा?

PHOTO: Instagram @singhakshara

फिर एक दौर आया जब पवन सिंह ने अक्षरा सिंह को छोड़कर ज्योति सिंह से शादी रचा ली. 

PHOTO: Instagram @singhakshara

पवन सिंह के इस एक्शन से सभी हैारान थे. आज तक कोई नहीं जान पाया कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया.

PHOTO: Instagram @singhakshara

पवन सिंह से रिश्ता टूटने के बाद अक्षरा सिंह सिंगल हैं और जब उनसे पूछा गया कि वो शादी कब करेंगी, तो उन्होंने मजेदार जवाब दिया.

PHOTO: Instagram @singhakshara

अक्षरा गाते हुए कहती हैं कि ढूंढ़ रही हूं मैं ऐसा दीवाना, थोड़ा सा पगला, थोड़ा दीवाना.

PHOTO: Instagram @raushansinghhero

आगे कहती हैं कि मेरी किस्मत में होगा, तो मुझे अच्छा लड़का मिलेगा, जो सिर्फ मेरे लिए होगा. तब शादी कर लूंगी. 

PHOTO: Instagram @singhakshara

पवन सिंह भी ब्रेकअप के सालों बाद अक्षरा को नहीं भूल पाएं. राइज एंड फॉल में वो इशारों ही इशारों में अक्षरा के बारे में बात करते देखे गए थे.  

PHOTO: Instagram @singhakshara