फ्रैक्चर हाथ के साथ डांस करती दिखीं भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह, कहा- दर्द हो...

18 DEC 2025

Photo: Instagram/@singhakshara

भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह एक्टिंग और सिंगिंग दोनों ही मामलों में नंबर 1 हैं. हाल ही में उनका नया गाना 'झुमका सवा लाख के' रिलीज हुआ है.

अक्षरा सिंह ने लगी चोट?

Photo: Instagram/@singhakshara

अक्षरा सिंह का नया गाना काफी वायरल है. इस गाने के अलावा अक्षरा ने एक रील भी शेयर की. जिसमें उनके हाथ में चोट लगी दिखी.

Photo: Instagram/@singhakshara

दरअसल अक्षरा ने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया. जिसमें वे रेड टॉप और ब्लैक शॉर्ट्स पहनकर अपने नए गाने पर डांस करती दिख रही हैं.

Photo: Instagram/@singhakshara

इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन लिखा, 'गाना 'झुमका सवा लाख के' रिलीज हो गया है. दर्द हो या खुशी, गाना चलते रहना चाहिए. आदमी को हालात नहीं, अपना एटीट्यूड और माइंडसेट बदलना चाहिए'.

Photo: Instagram/@singhakshara

अक्षरा सिंह की इस पोस्ट से फैंस काफी परेशान हो गए. सभी ने एक ही सवाल पूछा कि उनके हाथ में क्या हो गया है? प्लास्टर क्यों चढ़ा हुआ है?

Photo: Instagram/@singhakshara

वहीं गाने की बात करें तो अक्षरा सिंह के रिलीज हुए नए गाने को उन्होंने खुद गया है. इसके साथ ही ये पूरा गाना उन्हीं के ऊपर फिल्माया भी गया है.

Photo: Instagram/@singhakshara

गाने के बोल रवि चौहान ने लिखे हैं. गाने को दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. अब तक इसपर 50 हजार से ज्यादा व्यू आ चुके हैं.

Photo: Instagram/@singhakshara