17 Sep 2025
PHOTO: Instagram @jyotipsingh999
भोजपुरी स्टार पवन सिंह इन दिनों राइज एंड फॉल शो में गर्दा उड़ा रहे हैं. शो में उनका बेबाक अंदाज फैन्स को काफी पसंद आ रहा है.
PHOTO: Instagram @jyotipsingh999
शो में उनकी धनश्री वर्मा और नयनदीप रक्षित संग अच्छी दोस्ती हो गई है. वो दोनों के साथ ही मस्ती-मजाक करते रहते हैं.
PHOTO: Instagram @jyotipsingh999
हाल ही में पवन सिंह और धनश्री अपनी शादीशुदा जिंदगी के बारे में बात करते दिखे. अरबाज पटेल के पूछने पर धनश्री ने आरोपों पर रिएक्ट करते हुए कहा कि मेरा निगेटिव पीआर किया गया.
PHOTO: Screengrab
'लोगों को डर था कि कहीं मैं मुंह ना खोल दूं. लेकिन मुझे अब इसकी परवाह नहीं है, जिसे जो कहना है कहे. मैं चाहती हूं कि सब खुश रहें.' इस पर पवन सिंह कहते हैं कि हां बिल्कुल सही.
PHOTO: Screengrab
'मेरा देख लो. मेरा तलाक केस कोर्ट में चल रहा है. मेरे बारे में भी बहुत कुछ कहा जाता है, लेकिन मैं ध्यान नहीं देता हूं.'
PHOTO: Instagram @jyotipsingh999
इससे पहले पवन सिंह ने बताया था कि वो अपने पेरेंट्स के खिलाफ जाकर किसी से शादी नहीं करेंगे. उनके लिए उनका परिवार पहले है. जहां परिवार चाहेगा वो वहां शादी करेंगे.
PHOTO: Instagram @jyotipsingh999
पवन सिंह ने सैकडों कैमरे पर ये साफ कर दिया कि ज्योति सिंह संग उनका तलाक होने वाला है. उन पर जो भी आरोप लग रहे हैं. इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है.
PHOTO: Screengrab
हाल में उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए उनसे बात करने और मिलने की गुहार लगाई थी.
PHOTO: Instagram @jyotipsingh999