15 Feb 2023
Source -Instagram
पत्नी को छोड़ इस एक्ट्रेस संग इश्क फरमा रहे भोजपुरी एक्टर? यूजर्स बोले- भाभी मारेगी भईया
किसके साथ रोमांटिक हुए कल्लू?
हाल ही में अरविंद अकेला कल्लू ने लाखों दिलों को तोड़ बनारस की शिवानी पांडे से शादी की.
शादी के बाद कल्लू ने ना तो वैलेंटाइन्स डे सेलिब्रेट किया और ना ही वो हनीमून पर गए.
लेकिन एक दूसरी हसीना के साथ रोमांस करते हुए जरूर दिख रहे हैं. ये वीडियो उन्होंने खुद पोस्ट किया है.
कल्लू ने अपनी पत्नी के बजाय भोजपुरी एक्ट्रेस आस्था सिंह के साथ वैलेंटाइन्स डे को सेलिब्रेट किया.
वीडियो में दोनों को साथ में रोमांस करते और शानदार डांस मूव्स दिखाते हुए देखा जा सकता है.
घबराइये नहीं, ऐसा असल में नहीं हुआ है. दरअसल एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म शादी मुबारक के गाने पर डांस कर रहे हैं.
इस फिल्म में उनके साथ लीड में आस्था सिंह हैं, जिनके साथ वो इश्क लड़ाते नजर आएंगे.
लेकिन ये वीडियो देख यूजर्स ने उनके छेड़ना शुरू कर दिया है. यूजर्स ने लिखा भईया भाभी मारेंगी...
वहीं कई लोग गाने की भी तारीफ करते नजर आ रहे हैं. यूजर्स कह रहे हैं कि इतना प्यारा भोजपुरी गाना नहीं सुना.
ये भी देखें
क्लब के बाहर डांस करने पर ट्रोल हुई पत्नी, गौरव ने किया सपोर्ट, बोले- फर्क नहीं पड़ता
'60 रु. में पैदा हुई', बेटों को लग्जरी लाइफ दे रहीं भारती, खुद गरीबी में काटा था बचपन
बेटी संग कियारा का पहला क्रिसमस, क्यूट ड्रेस में बनाया Santa, फोटो वायरल
हीरोइन बनकर बदली मोनालिसा, फिल्म में दिखेगा ग्लैमरस अवतार? डायरेक्टर बोला- हदें पार...