बिना शादी मां बनीं ये हसीनाएं, नहीं की समाज की परवाह, बच्चों संग बसाया घर 

2 OCT 2025

PHOTO: Instagram @singer_devi_official

भोजपुरी सिंगर देवी ने अपनी जिंदगी का बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने बिना शादी मां बनने का फैसला लिया और बेटे को जन्म दिया.

बिना शादी मां बनीं ये हसीनाएं 

PHOTO: Instagram @singer_devi_official

रिपोर्ट के मुताबिक, सिंगर स्पर्म बैंक की मदद से जर्मनी में प्रेग्नेंट हुई थीं. तमाम कोशिश के बाद उन्होंने IVF के जरिए बेटे को जन्म दिया.

PHOTO: Instagram @singer_devi_official

देवी सिंगल मदर के तौर पर बेटे की परवरिश करेंगी. देवी अकेली ऐसी शख्सियत नहीं हैं, जिन्होंने सिंगल मदर बनना चूज किया है. उनसे पहले भी कई एक्ट्रेस ये कदम उठा चुकी हैं.

PHOTO: Facebook @Devi Singer 

भावना राम्या जानी-मानी दक्षिण भारतीय अभिनेत्री हैं. 40 की उम्र में एक्ट्रेस IVF की मदद से जुड़वां बच्चों की मां बनने जा रही हैं. 

PHOTO: Instagram @bhavanaramannaofficial

भावना ने भी शादी नहीं की है. वो सिंगल मॉम बनकर बच्चों की जिंदगी संवारेंगी

"Bhavana

"Bhavana

PHOTO: Instagram @bhavanaramannaofficial

एक्ट्रेस माही गिल उस वक्त मां बनीं थीं जब वो बॉयफ्रेंड संग लिवइन में रहती थीं. एक्ट्रेस के इस खुलासे ने उनके चाहने वालों को चौंका दिया था. हालांकि, अब वो शादी करके अपना घर बसा चुकी हैं. 

PHOTO: Instagram @mahieg

सुष्मिता सेन फिल्म इंडस्ट्री की वो हस्ती हैं, जो किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. सुष्मिता ने 2000 में बड़ी बेटी रेनी को गोद लिया था. 2010 में उन्होंने छोटी बेटी अलीशा का फैमिली में वेलकम किया.

PHOTO: Instagram @sushmitasen47

इन सभी एक्ट्रेस ने समाज की बिना परवाह किए वो किया, जो इनके दिल ने कहा. ये भी साबित किया कि मां बनने के लिए आपका शादी करना जरूरी नहीं है. 

PHOTO: Instagram @sushmitasen47