पत्नी के लिए तीसरा बच्चा करने को तैयार हर्ष, बताकर रो पड़ीं भारती, बोलीं- बेटी चाहिए... 

25 Dec 2025

PHOTO: Screengrab 

कॉमेडियन भारती सिंह दूसरी बार मां बन गई हैं. भारती की डिलीवरी को अभी महज 6 दिन हुए हैं और वो काम को लेकर एक्टिव हो गई हैं.

तीसरी बार प्रेग्नेंट होंगी भारती?

PHOTO: Yogen Shah 

भारती लगातार व्लॉग बना रही हैं. हॉस्पिटल से घर आने के बाद उन्होंने नया व्लॉग अपलोड किया है. नए  व्लॉग में भारती ने दूसरी बार मां बनने के बाद आए चैलेंजेस पर बात की. 

PHOTO: Screengrab 

भारती ने ये भी कहा कि वो बेटी चाहती थीं, लेकिन उन्हें बेटा हो गया. अब हर्ष उनकी खुशी के लिए तीसरा बच्चा करने को भी राजी है. 

PHOTO: Screengrab 

भारती ने कहा कि मुझे बेबी गर्ल चाहिए थी, लेकिन बेबी बॉय हो गया. चलो ऊपर वाले का शुक्रिया है, जो दिया तंदुरुस्त दिया, अच्छा बच्चा दिया.

PHOTO: Screengrab 

मैंने हर्ष को बोला कि मुझे बेबी गर्ल चाहिए, उसने कहा कि चाहिए तो और कर लेंगे. मेरी खुशी से बढ़कर उसके लिए कोई खुशी नहीं है.

PHOTO: Screengrab 

वो मेरे लिए इतना सोचता है, करता है. मतलब मैं जो बोल देती हूं, वो उसके लिए पत्थर की लकीर है. थैंक्यू भगवान मुझे इतना अच्छा दोस्त और पति देने के लिए.

Video: Social Media 

इतना कहकर भारती सिसक-सिसक कर रो पड़ती हैं. भारती की आंख में आंसू देखकर उनके चाहने वाले भी इमोशनल हो गए. 

PHOTO: Instagram @bharti.laughterqueen