छोटा पड़ा भारती का 3BHK फ्लैट, दूसरे बच्चे के लिए नहीं कमरा, बोलीं- बड़ा घर चाहिए

6 NOV 2025

Photo: Instagram @bharti.laughterqueen

भारती सिंह दूसरी बार मां बनने वाली हैं. उनके घर में किलकारी गूंजने वाली है. लेकिन फिर क्यों वो दुखी हैं... चलिए जानते हैं.

भारती की बड़ी डिमांड

Photo: Instagram @bharti.laughterqueen

कॉमेडियन ने अपने व्लॉग में बताया कि वो तंग आ चुकी हैं. उन्हें बड़ा घर चाहिए. कपड़ों को रखने के लिए उनके घर में जगह नहीं है. 

Photo: Instagram @bharti.laughterqueen

भारती ने घर के बिखरे हुए सामान का हाल भी दिखाया. पत्नी का दर्द देख हर्ष ने उन्हें सांत्वना दी और कहा कि घर बहुत जल्द मिलेगा.

Photo: Instagram @bharti.laughterqueen

भारती ने कहा कि उनके घर में कपड़े रखने की जगह नहीं है. वो क्या करें उन्हें समझ नहीं आ रहा है. उन्हें रोना आ रहा है. वो बड़ा और सस्ता घर चाहती हैं. 

Photo: Instagram @bharti.laughterqueen

वो कहती हैं- बड़ा और सस्ता घर हो, जो सी-फेसिंग हो, पूरा फ्लोर उनका हो, पर्सनल लिफ्ट भी लगी हो. 3-4 पार्किंग हो, ये मेरी डिमांड है.

Photo: Instagram @bharti.laughterqueen

''पता नहीं कब हमारी किस्मत में बड़ा घर होगा. वैसे तो उम्मीदें बढ़ती जाती हैं. जब मुंबई आई थी तो दोस्त संग रूम शेयर करती थी.''

Photo: Instagram @bharti.laughterqueen

''फिर 2BHK लिया. बाद में 3BHK में आई. हर्ष से शादी के बाद 3BHK में रहने लगी. पहला बच्चा हुआ. अब दूसरा बच्चा होने वाला है.''

Photo: Instagram @bharti.laughterqueen

''मुंबई में घर इतने महंगे हैं. अब क्या करें हम.'' अब देखना होगा भारती का बड़े घर का सपना कब पूरा होता है.

Photo: Instagram @bharti.laughterqueen

व्लॉग में भारती ने एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ से बात की. उन्होंने दीपिका के साथ पॉडकास्ट शूट किया है. फैंस इस शो का इंतजार कर रहे हैं.

Photo: Instagram @bharti.laughterqueen