22 Dec 2025
Photo: Instagram @bharti.laughterqueen
कॉमेडियन भारती सिंह कुछ वक्त पहले अपने दूसरे बच्चे की मां बनीं. उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया, जिसका जश्न परिवार में धूम धाम से मनाया गया.
Photo: Instagram @bharti.laughterqueen
भारती और उनके पति हर्ष वैसे बेटी चाहते थे, लेकिन बेटे के जन्म पर उनकी खुशी में कोई कमी नहीं नजर आई. दोनों ने अपने नए व्लॉग में नन्हे राजकुमार के आने की खुशी भी जाहिर की थी.
Photo: Instagram @bharti.laughterqueen
अब भारती ने अपने नए व्लॉग में बताया कि कैसे वो लगातार काम करती रहीं, लेकिन उन्हें सेट पर जरा भी तकलीफ नहीं महसूस हुई. कॉमेडियन ने बताया कि 'लाफ्टर शेफ' की टीम ने उनका कैसे ख्याल रखा.
Photo: Screengrab
भारती ने बेटे के जन्म के बाद अपने पहले व्लॉग में बताया, 'मेरा बड़ा ध्यान रखते हैं, मैं आपको बता नहीं सकती. एकदम सेट के सामने मेरा वैन है. मैं कभी भी वॉशरूम के लिए जा सकती हूं.'
Photo: Screengrab
'मुझे बस एक इशारा करना होता है. मेरे लिए सेट का बड़ा गेट खुलता है. सभी लोग दूसरी जगह से जाते हैं, लेकिन मेरे लिए बड़े वाला गेट खोला जाता है. और क्या ही चाहिए भई, पैसा भी साथ में मिलते हैं.'
Photo: Screengrab
भारती ने इन सभी बातों का अंत अपने मजाकिया अंदाज में किया और कहा, 'अब क्या मैं उनकी जान ले लूं? हम लोग लकी हैं कि इतनी सहूलियत मिल रही है. वरना प्रेग्नेंट औरतें घर बैठ जाती हैं, काम नहीं मिलता.'
Photo: Screengrab
बता दें कि भारती सिंह के दूसरे बेटे का जन्म 19 दिसंबर के दिन हुआ था. उनका सुबह 6 बजे अचानक वॉटर ब्रेक हुआ, जिसके बाद कॉमेडियन को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. उनके बेटे के जन्म से फैंस भी बहुत खुश हैं.
Photo: Instagram @bharti.laughterqueen