हॉस्पिटल के बेड पर भी काम कर रहीं भारती, ड‍िलीवरी के 4 दिन बाद लौटेंगी सेट पर

23 Dec 2025

PHOTO: Screengrab 

कॉमेडियन भारती सिंह उन फीमेल सेलिब्रिटीज में से हैं, जो अपनी पूरी प्रेग्नेंसी एक्टिव रही हैं. भारती डिलीवरी के एक दिन पहले तक लाफ्टर शेफ की शूटिंग करती रहीं. 

काम पर लौटेंगी भारती 

PHOTO: Screengrab 

इस शुक्रवार 19 दिसंबर को भारती ने दूसरी बार बेटे को जन्म दिया. डिलीवरी के दो दिन बाद भारती एक्टिव हो गईं और हॉस्पिटल के बेड से व्लॉग शूट करने लगीं. 

PHOTO: Screengrab 

भारती ने हॉस्पिटल से नया व्लॉग शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि वो जल्द ही काम पर लौटेंगी. 

PHOTO: Screengrab 

भारती कहती हैं कि बहुत अच्छी मॉर्निंग है. अच्छी चीजें 'मेनिफेस्ट' करनी हैं. मेरा यही मकसद होता है कि मैं अच्छी चीजें 'मेनिफेस्ट' करूं. 

PHOTO: Screengrab 

आगे वो कहती हैं कि मैं अभी लाफ्टर शेफ के दो एपिसोड शूट नहीं कर पाऊंगी. क्योंकि टांके लगे हैं. बहुत नॉर्मल टांके हैं.

PHOTO: Screengrab 

आज मेरा वॉक है. मैं तो कल से ही कह रही थी कि वॉक करा दो, लेकिन डॉक्टर ने मना कर दिया. 

PHOTO: Screengrab 

मां होने के साथ-साथ मैं एक स्पोर्ट्सवुमेन भी हूं. हमें सीखाया जाता है कि फिजिकल तो ठीक है, लेकिन मेंटली भी स्ट्रॉन्ग होना चाहिए.

PHOTO: Screengrab 

भारती कहती हैं कि मैं फिजिकली तो मजबूत हूं. बस फैमिली के मामले में रो देती हूं. भारती की बातों से ये साफ हो चुका है कि वो जल्द ही लाफ्टर शेफ की शूटिंग शुरू करेंगी. 

PHOTO: Screengrab