भारती का अस्पताल से लीक हुआ VIDEO? जल्दी रिवील करेंगी बेबी बॉय का फेस, फैन्स से किया वादा

20 Dec 2025

Photo: Screengrab

कॉमेडियन भारती सिंह दूसरी बार मां बन गई हैं. उन्होंने नन्हे राजकुमार को जन्म दिया है. पूरे परिवार में खुशियों का माहौल है. 

भारती बेबी का करेंगी फेस रिवील

Photo: Screengrab

हर्ष ने बेटे के होने के एक दिन बाद फैन्स को गुडन्यूज दी है, लेकिन इससे पहले ही खबर बाहर आ गई थी. 'लाफ्टर शेफ' के सेट पर भी खुशियां मनाई जा चुकी थीं. 

Photo: Screengrab

सोशल मीडिया पर भारती के तमाम पुराने वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें से एक वो हो रहा है, जहां भारती अस्पताल में भर्ती नजर आ रही हैं. 

Photo: Screengrab

वो कहती दिख रही हैं कि गोला कभी हम दोनों के बिना सोया नहीं है. और हम जल्दी ही नन्हे राजकुमार का फेस रिवील करेंगे. 

Photo: Screengrab

गोला तो अबतक अपने भाई से मिला नहीं है. हालांकि, ये थ्रोबैक वीडियो है, लेकिन भारती और हर्ष का एक फैन पेज इसे चला रहा है.

Photo: Screengrab

फैन्स के बीच भी खुशी का माहौल बना हुआ है. भारती चाहती थीं कि उनके बेटी हो, लेकिन उनकी ये ख्वाहिश अधूरी रह गई. 

Photo: Screengrab

भारती दूसरी बार मां बनी हैं. गोला को उसका छोटा भाई मिला है. हर्ष भी खुशी से फूले नहीं समा पा रहे हैं. सोशल मीडिया पर अब एक्टिव हुए हैं. 

Photo: Screengrab