5 NOV 2025
Photo: Instagram @bharti.laughterqueen
कॉमेडी क्वीन भारती सिंह जल्द ही दूसरी बार मां बनने वाली हैं. भारती अपनी सेंकेड प्रेग्नेंसी के हर लम्हें को एन्जॉय कर रही हैं.
Photo: Instagram @bharti.laughterqueen
भारती जितना पहली प्रेग्नेंसी में एक्टिव थीं उतना इस बार भी हैं. हाल ही में भारती को मुंबई की सड़कों पर स्पॉट किया गया.
Photo: Instagram @bharti.laughterqueen
भारती को देख पैप्स ने उन्हें अपने कैमरों में कैद कर लिया. इस दौरान भारती पैप्स संग मस्ती-मजाक करती नजर आईं. भारती ने अपनी डिलीवरी को लेकर भी जानकारी दी.
Photo: Instagram @bharti.laughterqueen
वीडियो में देख सकते हैं कि पैप्स को देख भारती पहले दर्द से चिल्लाने की एक्टिंग करती दिखीं. भारती की इस बात पर सभी की हंसी छूट पड़ी.
Photo: Instagram @bharti.laughterqueen
इसके बाद भारती ने अपनी डिलीवरी को लेकर पैप्स से कहा- आपको पता है कि बेबी कहां होने वाला है? पैप्स बोले- हॉस्पिटल में...
Video: Social Media
इसपर भारती मजे लेते हुए बोलीं- बच्चा हॉस्पिटल में ही होगा, खेत में थोड़ी ना होगा. आप लोग पहुंच जाना. मैं जब बेबी गोद में लेकर निकलूंगी.
Photo: Instagram @bharti.laughterqueen
भारती का पैप्स संग ये मस्तीभरा अंदाज फैंस को काफी मजेदार लग रहा है. फैंस भारती को असली लाफ्टर क्वीन बता रहे हैं.
Photo: Instagram @bharti.laughterqueen
बता दें कि भारती सिंह ने साल 2017 में हर्ष लिंबाचिया से शादी रचाई थी. शादी के बाद कपल ने बेटे का वेलकम किया था अब शादी के 8 साल बाद भारती दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं.
Photo: Instagram @bharti.laughterqueen
भारती की ख्वाहिश है कि इस बार उनके घर बेटी आए. वो कई दफा बेटी की मां बनने की इच्छा जता चुकी हैं.
Photo: Instagram @bharti.laughterqueen