3 DEC 2025
Photo: Screengrab
कॉमेडियन भारती सिंह प्रेग्नेंट हैं. हाल ही में उनकी गोदभराई सेरेमनी हुई. यहां टीवी इंडस्ट्री के कई सितारे उन्हें बधाई देने पहुंचे.
Photo: Instagram @bharti-laughterqueen
भारती भी अपने बेबी शावर के फंक्शन पर पिंक गाउन में बेहद प्यार लगीं. उन्होंने पैपराजी को पोज भी दिया.
Photo: Screengrab
भारती के साथ बेटा गोला यानी लक्ष्य भी मौजूद रहे. गोला ने पैप्स से बातचीत की और बताया कि वो भाई और बहन दोनों चाहते हैं.
Photo: Screengrab
पैप्स के पूछने पर गोला ने चिल्लाते हुए कहा- मुझे भाई-बहन दोनों चाहिए. ये सुनकर भारती परेशान हो गईं.
Photo: Screengrab
वो कहती हैं- यार मेरा पेट देखकर हर कोई कह रहा है, जुड़वां बच्चे होंगे. समझ नहीं आ रहा, इतना क्या है.
Photo: Screengrab
भारती अपनी प्रेग्नेंसी के लास्ट ट्रायमेस्टर में हैं. उनकी डिलीवरी डेट फरवरी की बताई जा रही है. उनका बेबी बंप देखकर हर किसी को उम्मीद है कि उन्हें जुड़वा बच्चे होंगे.
Photo: Instagram @bharti-laughterqueen
भारती ने स्विजरलैंड जाकर सभी से ये गुड न्यूज शेयर की थी. हालांकि वो बता चुकी हैं कि वो बेटे के बाद बेटी चाहती हैं.
Photo: Instagram @bharti-laughterqueen