9 SEPT 2025
Photo: Instagram @bharti.laughterqueen
नेपाल में Gen-Z प्रोटेस्ट हिंसक रूप ले चुका है. सोशल मीडिया साइट्स पर लगे सरकारी बैन के खिलाफ युवा सड़कों पर उतर आए हैं. कई जगह आगजनी हो रही है.
Photo: PTI
लेकिन कॉमेडियन भारती सिंह पर इसका कोई असर नहीं पड़ता दिख रहा है. वो चुप्पी साधे हुए हैं. इस मामले में उनका कोई पोस्ट नहीं आया है.
Photo: Instagram @bharti.laughterqueen
दरअसल, ये सवाल इसलिए खड़ा होता है क्योंकि भारती नेपाल से ताल्लुक रखती हैं. वो खुद इस बारे में बता चुकी हैं.
Photo: Instagram @bharti.laughterqueen
भारती ने अपने एक व्लॉग में बताया था कि वो उनके पिता नेपाल के थे. बाद में पेरेंट्स पंजाब के अमृतसर शिफ्ट हो गए थे, जहां उनका जन्म हुआ.
Photo: Instagram @bhartisingh2.3
भारती ने बताया कि- मेरे पिता नेपाल से थे और मेरी मम्मी गढ़वाली हैं. मुझे बड़ा प्राउड फील होता है कि हां, मेरे अंदर नेपाल का खून दौड़ता है.
Photo: Screengrabv
भारती ने वीडियो में बताया कि नेपाली लोगों से उन्हें अलग ही लगाव है. हाल ही में सृति झा संग पॉडकास्ट में भी भारती ने नेपाली खाने की झुकाव का जिक्र किया था.
Photo: Instagram @bharti.laughterqueen
ऐसे में भारती को लेकर सवाल उठ रहे हैं कि जब उन्हें नेपाल से आज भी इतना लगाव है और वो वहां से ताल्लुक भी रखती हैं तो इतने बड़े विरोध पर चुप क्यों हैं?
Photo: Screengrab
भारती ने कुछ दिन पहले पंजाब में आई बाढ़ और त्रासदी की स्थिति पर बात की थी तो नेपाल पर अपनी चिंता क्यों जाहिर नहीं कर रही हैं?
Photo: Yogen Shah