घर आया नन्हा लाडला, बेटी के खातिर दूसरी शादी करेंगे पति हर्ष? गुस्साईं भारती- लात मार दूंगी

22 DEC 2025

Photo: Instagram @bharti.laughterqueen

कॉमेडियन भारती सिंह दूसरी बार मां बन चुकी हैं. 19 दिसंबर को उन्होंने अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया. 

पति पर क्यों भड़कीं भारती?

Photo: Instagram @bharti.laughterqueen

मां बनने के बाद भारती ने हॉस्पिटल से अपना व्लॉग शेयर किया है, जिसमें उन्होंने डिलीवरी से पहले और बेटे के जन्म के बाद की जर्नी दिखाई है.

Photo: Instagram @bharti.laughterqueen

बेटे के जन्म के बाद भारती को जब रूम में शिफ्ट किया गया तब वो दूसरे बेटे की मां बनने की खुशी जाहिर करती दिखीं. 

Photo: Screengrab

भारती ने कहा कि वो बहुत खुश हैं. अब उनकी लाइफ में तीन लड़के हैं, जिन्हें वो प्यार करती हैं.  

Photo: Instagram @bharti.laughterqueen

भारती ने ये भी कहा कि वो पहले बेटी चाहती थीं. लेकिन बेटे के जन्म के बाद उन्हें कोई मलाल भी नहीं हो रहा.

Photo: Instagram @bharti.laughterqueen

पति हर्ष संग बात करते हुए भारती ने बताया कि डॉक्टर्स ने डिलीवरी के वक्त उन्हें ऑपरेशन कराने की सलाह दी थी, जिसके बाद बच्चे नहीं होते, लेकिन उन्होंने मना कर दिया था. 

Photo: Instagram @bharti.laughterqueen

भारती ने कहा कि वो तीसरा बच्चा भी कर सकती हैं. इसपर उनके पति हर्ष ने कहा कि नहीं अब और नहीं. मैं अब तुम्हें और दर्द में नहीं देख सकता. 

Photo: Instagram @bharti.laughterqueen

हर्ष फिर भारती को टीज करते हुए दूसरी शादी का हिंट देकर बोले- मेरा मानना है कि एक पत्नी से 2 ही बच्चे होने चाहिए.   

Photo: Instagram @bharti.laughterqueen

पति की इस बात पर भारती भड़क गईं. उन्होंने हर्ष से कहा- मैं अभी भी उठकर लात मार सकती हूं.

Photo: Instagram @bharti.laughterqueen

वहीं, भारती आगे बोलीं- मैंने तो कोई ऑपरेशन नहीं कराया, क्योंकि बच्चा होने पर लगता है कि एक और होना चाहिए. अब लड़की होनी चाहिए. एक लड़की हो जाए तो मजा आ जाए. 

Photo: Instagram @bharti.laughterqueen