6 OCT 2025
Photo:Instagram/@bharti.laughterqueen
टीवी की कॉमेडी क्वीन भारती सिंह के घर दोबारा किलकारी गूंजने वाली है. भारती और उनके पति हर्ष लिंबाचिया ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर इस बात की जानकारी दी है.
Photo:Instagram/@bharti.laughterqueen
भारती ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए एक प्यारी सी फोटो शेयर कर प्रेग्नेंसी अनाउंस की. इस बात पर फैंस और दोस्त उन्हें काफी बधाई दे रहे हैं.
Photo:Instagram/@bharti.laughterqueen
वहीं भारती और हर्ष के बेटे लक्ष्य लिंबाचिया के अकाउंट से भी एक प्यारी फोटो कपल ने शेयर की. जिसमें लक्ष्य ने एक लाल रंग की टी-शर्ट पहनी है और उस पर लिखा है, 'मैं बड़ा भाई बनने वाला हूं. अब मुझसे भी छोटा कोई आ रहा है.'
Photo:Instagram/@bharti.laughterqueen
बता दें कि भारती सिंह ने कई बार इंटरव्यू के दौरान इच्छा जताई थी कि वह दोबारा मां बनना चाहती हैं. इस बार वह चाहती हैं कि उनके घर बेटी आए.
Photo:Instagram/@bharti.laughterqueen
कॉमेडी क्वीन ने करीना कपूर खान के शो 'व्हाट वीमेन वांट' में एक बातचीत में बताया था कि वे एक बेटी चाहती हैं. इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है.
Photo:Instagram/@bharti.laughterqueen
भारती सिंह ने इस दौरान दोबारा प्रेग्नेंट होने की अपनी इच्छा जाहिर की थी. भारती ने करीना से सवाल किया, 'क्या आपके पास कोई डॉक्टर है जो एक इंजेक्शन लगाता है, जिसके पास बेटी का इंजेक्शन हो, कि बेटी ही हो?'
Photo:Instagram/@bharti.laughterqueen
इस पर करीना ने तुरंत जवाब दिया था कि मेरे खुद के दो बेटे हैं, मुझे कुछ पता नहीं और दोनों ने अपनी बातचीत को हंसते हुए आगे बढ़ाया. भारती ने कहा, 'मुझे सिर्फ बेटी चाहिए.'
Photo:Instagram/@bharti.laughterqueen
अब भारती हमेशा से कहती नजर आई हैं कि उन्हें एक बेटी चाहिए. ऐसे में उनके फैंस ने कमेंट सेक्शन में भी यही लिखा कि इस बार उन्हें बेटी का ही आशीर्वाद मिले.
Photo:Instagram/@bharti.laughterqueen