9 OCT 2025
Photo: Instagram @bharti.laughterqueen
कॉमेडियन भारती सिंह 41 की उम्र में दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं. स्विटजरलैंड ट्रिप के दौरान उन्होंने फैंस और परिवार को ये गुडन्यूज दी.
Photo: Instagram @bharti.laughterqueen
प्रेग्नेंट भारती को पूरा परिवार पैंपर कर रहा है. हर कोई उन्हें बेड पर खाना, पानी लाकर दे रहा है. अपनों का इतना प्यार पाकर भारती खुश हैं.
Photo: Instagram @bharti.laughterqueen
एक वीडियो सामने आया है जिसमें हर्ष पत्नी के पैर दबाते दिखे. पति को सेवा करते देख भारती इंप्रेस हो जाती हैं.
Photo: Instagram @bharti_family__
वो कहती हैं हर्ष ने उनका दिल जीत लिया है. हर पति को प्रेग्नेंसी के वक्त अपनी पत्नी का ध्यान रखना चाहिए.
Photo: Instagram @bharti.laughterqueen
''जो पत्नी की सेवा करता है उसे अच्छे बच्चे मिलते हैं. मुझे लगता है अगर मेरी इतनी सेवा होनी है तो मैं हर साल प्रेग्नेंट हो जाऊं.''
Photo: Instagram @bharti_family__
हर्ष ने बताया कि दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर वो बेहद खुश हैं. वो चाहते हैं उन्हें एक लड़का तो है. इस बार उन्हें लड़की हो.
Photo: Instagram @bharti.laughterqueen
कॉमेडियन ने बताया कि पहले वो भी लड़की चाहती थीं. लेकिन अब उनका मानना है बच्चा हेल्दी हो. लड़की हो या लड़की फर्क नहीं पड़ता है.
Photo: Instagram @bharti.laughterqueen
क्योंकि इतनी सारी बीमारियां होती हैं. इसलिए वो भगवान से बस यही दुआ मांगती हैं कि उनका होने वाला बच्चा हेल्दी हो.
Photo: Instagram @bharti.laughterqueen