22 OCT 2025
Photo: Instagram @bharti.laughterqueen
कॉमेडियन भारती सिंह दूसरी बार मां बनने वाली हैं. वो अपने घर को रेनोवेट करा रही हैं. हालिया व्लॉग में भारती ने घर की झलक दिखाई.
Photo: Instagram @bharti.laughterqueen
इस दौरान कॉमेडियन ने बताया कि उन्हें सांस लेने में इन दिनों तकलीफ होने लगी है. वो कहती हैं- मैं कुछ भी बोलती हूं. मेरी सांस चढ़ जाती है.
Photo: Instagram @bharti.laughterqueen
भारती ने फैंस से पूछा क्या उनके साथ भी ऐसा होता है. कॉमेडियन ने बताया कि वो बच्चे के स्वागत के लिए काफी एक्साइटेड हैं.
Photo: Instagram @bharti.laughterqueen
वो कहती हैं- अगली दीवाली एक और बच्चा हमारे घर पर होगा. एक्साइटेड तो बहुत हूं. लेकिन अगर प्यारी सी बिटिया होगी तो लहंगा पहनाकर बैठाऊंगी उसको.
Photo: Instagram @bharti.laughterqueen
''कुछ भी हो, पर हेल्दी हो बच्चा. बेटी हो तो मजा आएगा.'' भारती का ये व्लॉग देखकर फैंस उनकी एक्साइटमेंट को समझ पा रहे हैं.
Photo: Instagram @bharti.laughterqueen
कमेंट बॉक्स में यूजर्स उन्हें प्रेग्नेंसी टिप्स देते दिखे. किसी ने भारती के घर की तारीफ की तो कोई उनके घर आने वाले नन्हे मेहमान को लेकर उत्साहित हैं.
Photo: Instagram @bharti.laughterqueen
वर्कफ्रंट पर भारती जल्द टीवी पर वापसी करने वाली हैं. खबरें हैं लाफ्टर शेफ सीजन 3 लौट रहा है. शो को हर बार की तरह भारती होस्ट करेंगी.
Photo: Instagram @bharti.laughterqueen