1 DEC 2025
Photo: Instagram @haarshlimbachiyaa30
कॉमेडियन भारती सिंह जल्द ही दूसरी बार मां बनने वाली हैं. भारती की सेकंड प्रेग्नेंसी का लास्ट फेज चल रहा है.
Photo: Instagram @bharti.laughterqueen
डिलीवरी से पहले भारती ने अपना ग्लैमरस मैटरनिटी फोटोशूट कराया है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही हैं.
Photo: Instagram @bharti.laughterqueen
नई तस्वीरों में भारती ब्लैक लॉन्ग गाउन में दिखाई दीं. उन्होंने बेबी बंप थामकर पोज दिए.
Photo: Instagram @haarshlimbachiyaa30
एक दूसरी फोटो में भारती के पति हर्ष लिंबाचिया उनका बेबी बंप थामकर पोज देते नजर आए. हर्ष की मुस्कान देखकर साफ जाहिर है कि वो अपने आने वाले बेबी के लिए कितना एक्साइटेड हैं.
Photo: Instagram @haarshlimbachiyaa30
कुछ तस्वीरों में भारती व्हाइट फ्लोर लेंथ गाउन में दिखाई दे रही हैं. उन्होंने अपना बेबी बंप भी फ्लॉन्ट किया.
Photo: Social Media
भारती के बेबी बंप पर उनका नन्हा बेटा गोला Kiss करता दिखाई दे रहा है. हर्ष और उनके बेटे गोला भारती संग व्हाइट आउटफिट में ट्विनिंग करते हुए भी दिखाई दिए.
Photo: Social Media
फोटोशूट में भारती काफी खुश नजर आईं. उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो भी दिखाई दिया.
Photo: Instagram @haarshlimbachiyaa30
फैंस और सेलेब्स भारती पर प्यार लुटा रहे हैं और उन्हें आने वाले नन्हे मेहमान के लिए ढेर सारी गुड विशेज दे रहे हैं.
Photo: Instagram @bharti.laughterqueen