16 NOV 2025
Photo: Instagram @jannatzubair29
कॉमेडियन भारती सिंह इस समय लाइफ के हैप्पी फेज में हैं. वो जल्द ही दूसरी बार मां बनने वाली हैं.
Photo: Instagram @jannatzubair29
भारती की अब गोदभराई की रस्म हुई. उनके बेबी शॉवर सेरेमनी में कई टीवी सितारे और करीबी दोस्त ही शामिल हुए.
Photo: Instagram @jannatzubair29
एक्ट्रेस जन्नत जुबैर और तेजस्वी प्रकाश ने भारती के बेबी शॉवर से कई इनसाइड फोटोज और वीडियोज शेयर किए हैं, जिन्हें देखकर फैंस का चेहरा भी खुशी से खिल उठा है.
Photo: Instagram @jannatzubair29
वेबी शॉवर फंक्शन में भारती सिंह ब्लू कलर की लूज ड्रेस में दिखाई दीं. उन्होंने अपना बेबी बंप भी फ्लॉन्ट किया.
Photo: Instagram @jannatzubair29
भारती ने अपने करीबी दोस्त जैस्मिन भसीन, जन्नत जुबैर, तेजस्वी प्रकाश संग कई पोज भी दिए.
Video: Instagram @jannatzubair29
एक तस्वीर में जन्नत और तेजस्वी प्रकाश भारती के बेबी बंप को थामकर पोज देती दिखीं.
Photo: Instagram @jannatzubair29
भारती ने केक भी काटा. वो काफी खुश नजर आईं. उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो देखते ही बनता है.
Photo: Instagram @jannatzubair29
जन्नत जुबैर, अली गोनी, जैस्मिन भसीन, कश्मीरा शाह सभी खुशी से झूमते नजर आए. भारती के बेबी शॉवर के फोटोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. फैंस उन्हें ढेर सारा प्यार दे रहे हैं.
Video: Instagram @jannatzubair29
भारती सिंह की बात करें तो उन्होंने साल 2017 में हर्ष लिंबाचिया संग शादी रचाई थी. शादी के बाद उन्हें बेटा हुआ. अब 41 की उम्र में वो दूसरी बार मां बनने वाली हैं.
Photo: Instagram @bharti.laughterqueen