19 DEC 2025
Photo: Instagram @bharti.laughterqueen
कॉमेडी क्वीन भारती सिंह मां बन गई हैं. 19 दिसंबर को उन्होंने दूसरी बार बेटे को जन्म दिया. गोला को छोटा भाई मिला है.
Photo: Instagram @bharti.laughterqueen
वो कॉमेडी शो लाफ्टर शेफ के सेट पर जाने की तैयारी कर रही थीं. लेकिन वॉटर बैग फटने की वजह से उन्हें डिलीवरी के लिए अस्पताल ले जाया गया.
Photo: Instagram @bharti.laughterqueen
काम करते हुए भारती की यूं अचानक हुई डिलीवरी ने ईशा मालवीय को हैरान कर दिया है. उन्हें बच्चा होने की जानकारी पैप्स से मिली.
Photo: Instagram @bharti.laughterqueen
शुक्रवार को जब ईशा लाफ्टर शेफ के सेट पर पहुंचीं तो पैप्स को पोज देते वक्त उन्हें गुडन्यूज मिली. पैप्स ने बताया कि वो मौसी बन गई हैं.
Photo: Instagram @bharti.laughterqueen
पहले तो ईशा उनकी बात पर यकीन नहीं करतीं, वो पैप्स से कहती हैं- हो गया, डिलीवरी हो गई उनकी. नहीं, मुझे लग नहीं रहा है वैसे.
Photo: Social Media
फिर पैप्स की बातों पर भरोसा करते हुए वो खुशी जताती हैं. बेबी बॉय बोलते हुए जश्न मनाती हैं. कहती हैं वो भारती को फोन करेंगी.
Photo: Instagram @isha__malviya
ईशा ने अपने पिंक आउटफिट को दिखाते हुए कहा- लेकिन मैंने पिंक पहना है. मुझे लगा था लड़की होगी. ये बोलकर उनका मुंह उतर जाता है.
Photo: Yogen Shah
लाफ्टर शेफ के सेट पर ज्यादातर सेलेब्स को भारती की डिलीवरी की जानकारी नहीं थी. ईशा सिंह, जन्नत जुबैर, तेजस्वी प्रकाश, अली गोनी सभी शॉक्ड हुए. बाद में सेट पर मिठाई बांटी गई.
Photo: Yogen Shah