23 DEC 2025
Photo: Screengrab
स्टार कॉमेडियन भारती सिंह अब दो बेटों की मां हैं. हाल ही में कॉमेडियन के घर नन्हे राजकुमार काजू ने जन्म लिया है.
Photo: Instagram @bharti.laughterqueen
डिलीवरी से 1 दिन पहले तक वो काम कर रही थीं. भारती कुकिंग शो लाफ्टर शेफ सीजन 3 की होस्टिंग में बिजी थीं.
Photo: Instagram @bharti.laughterqueen
डिलीवरी से पहले शूट हुए एक एपिसोड का एक वीडियो सामने आया है. इसमें भारती ने कहा वो 2 लड़के बर्दाश्त नहीं कर सकतीं.
Photo: Screengrab
शो में अभिषेक कुमार उन्हें चिढ़ाते हुए कहते हैं- जैसा आपको ग्लो है, लगता है आपको लड़का ही होगा.
Photo: Instagram @bharti.laughterqueen
कृष्णा भारती से समर्थ जुरैल और अभिषेक कुमार की शिकायत करते हैं. वो कहते हैं- ये सारा दिन मुझसे बातें करते रहते हैं.
Photo: Instagram @bharti.laughterqueen
कृष्णा की शिकायत सुन कॉमेडियन कहती हैं- हे भगवान, मेरा दूसरा बच्चा होने वाला है. मुझे लड़की ही देना.
Photo: Instagram @bharti.laughterqueen
इसके बाद वो कहती हैं- मैं दो लड़कों को बर्दाश्त नहीं कर सकती. तभी अभिषेक कुमार का कमेंट सुनकर भारती को मिर्ची लग जाती है.
Photo: Instagram @bharti.laughterqueen
अभिषेक कहते हैं उन्हें लड़का ही होगा. ये सुनकर भारती जोर से चिल्लाने लगती हैं. अभिषेक की ये बात सच निकली, भारती को बेटा ही हुआ.
Photo: Instagram @bharti.laughterqueen
तमाम वीडियोज और इंटरव्यू में भारती ने लड़की होने की इच्छा जताई थी. वो बेटी को तैयार करना चाहती थीं. लेकिन उनकी ये विश पूरी नहीं हो सकी.
Photo: Screengrab