'2 लड़कों को बर्दाश्त नहीं कर सकती', डिलीवरी से पहले किसपर चिल्लाईं भारती? सच हुआ डर

23 DEC 2025

Photo: Screengrab

स्टार कॉमेडियन भारती सिंह अब दो बेटों की मां हैं. हाल ही में कॉमेडियन के घर नन्हे राजकुमार काजू ने जन्म लिया है.

दो बेटों की मां बनीं भारती

Photo: Instagram @bharti.laughterqueen

डिलीवरी से 1 दिन पहले तक वो काम कर रही थीं. भारती कुकिंग शो लाफ्टर शेफ सीजन 3 की होस्टिंग में बिजी थीं.

Photo: Instagram @bharti.laughterqueen

डिलीवरी से पहले शूट हुए एक एपिसोड का एक वीडियो सामने आया है. इसमें भारती ने कहा वो 2 लड़के बर्दाश्त नहीं कर सकतीं.

Photo: Screengrab

 शो में अभिषेक कुमार उन्हें चिढ़ाते हुए कहते हैं- जैसा आपको ग्लो है, लगता है आपको लड़का ही होगा.

Photo: Instagram @bharti.laughterqueen

कृष्णा भारती से समर्थ जुरैल और अभिषेक कुमार की शिकायत करते हैं. वो कहते हैं- ये सारा दिन मुझसे बातें करते रहते हैं.

Photo: Instagram @bharti.laughterqueen

कृष्णा की शिकायत सुन कॉमेडियन कहती हैं- हे भगवान, मेरा दूसरा बच्चा होने वाला है. मुझे लड़की ही देना.

Photo: Instagram @bharti.laughterqueen

इसके बाद वो कहती हैं- मैं दो लड़कों को बर्दाश्त नहीं कर सकती. तभी अभिषेक कुमार का कमेंट सुनकर भारती को मिर्ची लग जाती है.

Photo: Instagram @bharti.laughterqueen

अभिषेक कहते हैं उन्हें लड़का ही होगा. ये सुनकर भारती जोर से चिल्लाने लगती हैं. अभिषेक की ये बात सच निकली, भारती को बेटा ही हुआ.

Photo: Instagram @bharti.laughterqueen

तमाम वीडियोज और इंटरव्यू में भारती ने लड़की होने की इच्छा जताई थी. वो बेटी को तैयार करना चाहती थीं. लेकिन उनकी ये विश पूरी नहीं हो सकी.

Photo: Screengrab