एकसाथ दो बच्चों को जन्म देंगी भारती? डिलीवरी से पहले किया खुलासा, हर्ष ने किया रिएक्ट

21 NOV 2025

PHOTO: Instagram @jannatzubair29

कॉमेडियन भारती सिंह दूसरी बार मां बनने वाली हैं. हाल ही में भारती के दोस्तों ने उनका बेबी शॉवर किया. इस मौके पर वो इमोशनल दिखीं.

जुड़वां बच्चों को जन्म देंगी भारती? 

PHOTO: Screengrab

फैमिली, फ्रेंड्स और फैन्स भारती के आने वाले नन्हे मेहमान का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच भारती ने यूट्यूब पर नया व्लॉग शेयर किया है.

PHOTO: Screengrab

भारती अपने बेटे गोला से पूछती हैं कि तुम्हें भाई चाहिए या बहन. गोला कहता है कि भाई-बहन दोनों चाहिए.

PHOTO: Instagram @bharti.laughterqueen

भारती कहती हैं कि ये (गोला) ना सबको गुमराह करता है. मीडिया में भी ऐसे कहता है, उनको लगता है कि हमारे ट्विन्स होने वाले हैं.

PHOTO: Instagram @bharti.laughterqueen

भारती की बात पर हर्ष कहते हैं कि हो भी सकता है कि हो जाए. भारती कहती हैं कि इतने बार सोनोग्राफी कराई है, उसमें एक ही दिखा है. ऐसा नहीं होगा कि दूसरा बच्चा साइड में चिपका हो.

PHOTO: Screengrab 

फिर भारती अपनी हाउसहेल्प रूपा से कहती हैं कि दीदी अगर हमने आपसे छिपाया हो कि हमारे एक नहीं, जुड़वां बच्चे होने वाले हैं. तो आपका क्या रिएक्शन होगा?

PHOTO: Instagram @bharti.laughterqueen

रूपा कहती हैं कि शॉकिंग. फिर भारती हर्ष से पूछती हैं कि दो बच्चे हो जाएं, तो तुम्हें अच्छा लगेगा? हर्ष कहते हैं कि मजा आ जाएगा. 

PHOTO: Instagram @bharti.laughterqueen

भारती हर्ष से कहती हैं कि हां क्योंकि तुम्हें उनके साथ गंदगी करनी है और समेटना हमें है. हर्ष कहते हैं कि हां घर में बच्चे ही बच्चे दिखेंगे.  

PHOTO: Instagram @jannatzubair29