30 DEC 2025
Photo: Screengrab
कॉमेडियन भारती सिंह दूसरे बेटे को जन्म देने के बाद मदरहुड का नया फेज जी रही हैं. 19 दिसंबर को वो मां बनी थीं.
Photo: Instagram @bharti.laughterqueen
भारती ने अभी तक नन्हे बेटे काजू का चेहरा नहीं दिखाया है. लेकिन इंटरनेट पर काजू की एक फोटो वायरल हो रही है.
Photo: Screengrab
फोटो में गोला अपने छोटे भाई काजू को गोद में पकड़े हुए है. भारती ने व्लॉग में चेहरा छिपाया है. लेकिन इंटरनेट पर लोग काजू का चेहरा दिखने का दावा कर रहे हैं.
Photo: Screengrab
लेकिन कॉमेडियन ने इससे साफ इनकार किया है. भारती ने नए व्लॉग में बताया कि उन्होंने अभी तक बेटे का फेस नहीं दिखाया है.
Photo: Screengrab
इंटरनेट पर काजू की फेक फोटो वायरल हो रही है. कॉमेडियन ने उन फोटोज को AI जनरेटेड बताया है. भारती ने फैंस से कहा कि वो इन AI फोटोज पर यकीन ना करें.
Photo: Screengrab
भारती ने कहा- हम काजू के चेहरे पर कोई इमोजी या कार्टून लगा देते हैं. ताकि फेस हाइड हो. लेकिन लोग AI की मदद से अलग-अलग शक्लें लगा रहे हैं.
Photo: Screengrab
जितने भी लोग AI से काजू बना रहे हैं वो नकली काजू है. असली काजू हमारे पास है. हर्ष ने कहा कि वो अपने बेटे काजू की असली फोटो पोस्ट करेंगे.
Photo: Screengrab
भारती ने बताया कि छोटा भाई मिलने के बाद गोला बदल गया है. वो अपने भाई का बेहद ख्याल रखता है. उसे खूब पैंपर करता है.
Photo: Screengrab
कॉमेडियन ने ये भी बताया कि वो डिलीवरी के बाद पोस्टपार्टम डिप्रेशन झेल रही हैं. उन्हें बिना बात के रोना आता है. ऐसे नाजुक पलों में हर्ष उन्हें संभालते हैं.
Photo: Instagram @bharti.laughterqueen