19 NOV 2025
PHOTO: Instagram @bharti.laughterqueen
कॉमेडियन भारती सिंह दूसरी बार मां बनने वाली हैं. भारती अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी में काफी एक्टिव हैं और शोज की शूटिंग कर रही हैं.
PHOTO: Instagram @bharti.laughterqueen
हाल ही में भारती सिंह के दोस्तों ने उनके लिए सरप्राइज बेबी शॉवर रखा. दोस्तों से मिला सरप्राइज देखकर भारती इमोशनल हो जाती हैं.
PHOTO: Instagram @bharti.laughterqueen
बेबी शॉवर के बाद उन्हें लाफ्टर शेफ के सेट के बाहर स्पॉट किया गया. भारती को देखते ही पैप्स उन्हें अपने कैमरे पर कैप्चर करने लगे.
PHOTO: Instagram @bharti.laughterqueen
भारती ने कैमरे पर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया. वो पैपराजी संग मस्ती करती दिखीं. उन्होंने बेबी बंप पर हाथ रखकर कहा कि इसे परसो हॉस्पिटल में जमा कराना है.
PHOTO: Instagram @bharti.laughterqueen
भारती कहती हैं कि परसो हॉस्पिटल जाना है. उनकी इस बात से कयास लगाए जा रहे हैं कि दो दिन बाद उनकी डिलीवरी होनी है.
PHOTO: Instagram @bharti.laughterqueen
अब कॉमेडियन ने ये सब मजाक में कहा है या सीरियस, ये तो वही जानती हैं. पर हां फैन्स उनकी डिलीवरी के लिए एक्साइटेड दिख रहे हैं.
PHOTO: Instagram @bharti.laughterqueen
भारती एक बेटे की मां हैं. वो शिद्दत से बेटी चाहती हैं. उन्होंने गणपति उत्सव में गणेश भगवान को लड्डू का भोग लगाकर दुआओं में बेटी को मांगा था.
Video: Social Media