11 JAN 2026
Photo: Screengrab
कॉमेडियन भारती सिंह दूसरी बार मां बन गई हैं. उन्होंने बीते दिनों 19 दिसंबर को दूसरे बेटे काजू को जन्म दिया.
Photo: Yogen Shah)
भारती यूं तो बेटी चाहती थीं, मगर बेटे के आने से भी वो खुश हैं. भारती का नन्हा राजकुमार पूरी तरह से हेल्दी है.
Photo: Screengrab
डिलीवरी के करीब 20 दिन बाद भारती सिंह काम पर लौट गई हैं. उन्होंने मास्टरशेफ शो की होस्टिंग की कमान संभाल ली है.
(Photo: Instagram @bharti.laughterqueen)
भारती ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में शो में लौटने पर बात की. उन्होंने फैंस को अपना और नन्हे काजू का हेल्थ अपडेट भी दिया.
(Photo: Instagram @bharti.laughterqueen)
भारती ने कहा कि उनकी सेहत में अब सुधार है और उनका बेबी भी पूरी तरह हेल्दी है. भारती बोलीं- लाफ्टर शेफ 3 में लौटकर मैं काफी ज्यादा खुश और एक्साइटेड हूं.
(Photo: Instagram @bharti.laughterqueen)
'मैं हेल्दी हूं और मेरा बेटा काजू भी ठीक है. इसलिए मैं अब सेट पर वापस जा सकती हूं और शूट कर सकती हूं. मैं बहुत खुश हूं.'
Photo: Screengrab
भारती को हाल ही में 'लाफ्टर शेफ' शो के सेट के बाहर मिठाइयां बांटते हुए भी देखा गया था. वो पैप्स संग अपनी खुशियां बांटती दिखी थीं.
(Photo: Instagram @bharti.laughterqueen)