41 की उम्र में जुड़वां बच्चों की मां बनेंगी भारती? अफवाहों पर बोलीं- भाई-बहन...

7 Dec 2025

PHOTO: Instagram @bharti.laughterqueen

कॉमेडियन भारती सिंह दूसरी बार मां बनने वाली हैं. कुछ समय पहले उन्हें लाफ्टर शेफ के सेट के बाहर पैपराजी संग मस्ती करते देखा गया.

जुड़वां बच्चों की मां बनेंगी भारती?

PHOTO: Instagram @bharti.laughterqueen

पैपराजी ने उनसे पूछा कि आपको जुड़वां बच्चे होने वाले हैं. इस पर उन्होंने हंसकर एक पैपराजी का नाम लिया और कहा कि अगला नंबर तुम्हारा है.

PHOTO: Instagram @bharti.laughterqueen

भारती कहती हैं कि मेरे मैटरनिटी गाउन तुम्हारे काम आ जाएंगे. दोनों भाई-बहन मिलकर बच्चे पालेंगे.

PHOTO: Instagram @bharti.laughterqueen

इतना कहकर भारती हंसते हुए चली गईं. पर उन्होंने ये रिवील नहीं किया कि वो सिंगल बच्चे की मां बनेंगी या जुड़वां.

PHOTO: Instagram @bharti.laughterqueen

इससे पहले अपने व्लॉग में भी कॉमेडियन जुड़वां बच्चों का जिक्र कर चुकी हैं. उन्होंने कहा था कि गोला कभी कहता है कि उसे बहन चाहिए, कभी कहता है कि भाई. 

PHOTO: Instagram @bharti.laughterqueen

भारती बताती हैं कि गोला की वजह से लोग ये सोच रहे हैं कि उन्हें जुड़वां बच्चे होने वाले हैं.

PHOTO: Screengrab 

हाल ही में भारती सिंह का बेबी शावर हुआ, जिसमें टीवी इंडस्ट्री की बड़ी हस्तियां शामिल हुईं. अब इंतजार उनके घर आने वाले नन्हे मेहमान का है. 

PHOTO: Instagram @bharti.laughterqueen