अब बेटी नहीं चाहतीं भारती? प्रेग्नेंट होने के बाद सताई किस बात की चिंता, बोलीं- चिपकू पति

7 OCT 2025

Photo: Screengrab

कॉमेडियन भारती सिंह फिर मां बनने वाली हैं. उन्होंने बेहद ही अलग अंदाज में स्विजरलैंड के पहाड़ों पर ले जाकर पूरी फैमिली से ये गुड न्यूज शेयर की. 

भारती का बदला मन

Photo: Screengrab

इसके बाद से ही भारती का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. पूरा परिवार उन्हें क्वीन ट्रीटमेंट दे रहा है. ख्याल रखते हुए उन्हें बेड पर ही खाना भी दिया जा रहा है.

Photo: Screengrab

भारती इस बात से बेहद खुश हैं लेकिन साथ उन्हें गोला की शरारतें देखकर चिंता भी सता रही है कि वो कैसे दो बच्चों को पालेंगी. 

Photo: Screengrab

भारती ने अपने व्लॉग में कहा कि- बड़ी खुशी भी हो रही है और स्ट्रेस भी हो रहा है. दूसरा बच्चा होने वाला है. कैसे मैनेज करूंगी, कैसे हो पाएगा. 

Photo: Screengrab

गोला बड़ा शरारती है. तमाम सवाल मन में आ रहे हैं. लेकिन यही वक्त है, गोला 3 साल का हो चुका है, और दूसरा बच्चा आने वाला है. 

Photo: Screengrab

परफेक्ट टाइम है ये. बड़ी खुशी हो रही है कि दो बच्चों की मां बनने वाली हूं. हर्ष और मैं इतना ब्लेस्ड महसूस कर रहे हैं अपने आपको. 

Photo: Screengrab

भारती ने साथ ही जिक्र किया कि कैसे पति हर्ष 'चिपकू पति' हो गए हैं. वो उन्हें एक पल भी अकेला नहीं छोड़ रहे हैं. 

Photo: Screengrab

भारती कई बार बता चुकी हैं कि उन्हें बेटी की शिद्दत से चाहत है, लेकिन जब से वो प्रेग्नेंट हुई हैं, उनका मन बदल गया है. 

Photo: Screengrab

वो कहती हैं कि- मुझे बस अपने आने वाले बच्चे से प्यार है. चाहिए तो बेटी ही, लेकिन अब लगता है जो भी होगा वो मेरा अपना होगा. उसे खूब प्यार करूंगी.

Photo: Screengrab