प्रेग्नेंट नहीं हैं भारती सिंह! स्वरा की गलतफहमी का पति ने उड़ाया मजाक, हुई पिटाई

16 NOV 2025

Photo: Screengrab

पति पत्नी और पंगा शो अपने अंतिम पड़ाव पर आ चुका है, इस बीच कपल्स की मस्ती भी अपने चरम पर पहुंच गई है. 

बुरे पिटे फहाद!

Photo: Screengrab

एक प्रोमो सामने आया जहां स्वरा भास्कर अपने पति फहाद अहमद की पिटाई करती दिखीं.

Photo: Instagram @Colorstv

दरअसल, जब भारती सिंह ने बताया कि स्वरा को उन्हें देखकर लगा था कि वो प्रेग्नेंट नहीं हैं. क्योंकि वो वैसी ही दिख रही हैं, जैसे पहले थीं. 

Photo: Screengrab

ये सुनकर सभी हैरान हो गए, क्योंकि स्वरा का सीधा मतलब इससे भारती के वजन से था, कि वो पहले भी इतने ही वेट की थीं, और प्रेग्नेंसी के बाद भी. 

Photo: Screengrab

इसके बाद फिर भला स्वरा के पति फहाद भी कहां उनका मजाक उड़ाने का मौका छोड़ने वाले थे. उन्होंने भी अपनी दिल की बात कह दी. 

Photo: Screengrab

फहाद ने कहा कि- एक जोक आ रहा था अपनी बीवी पर. बगैर प्रेग्नेंट हुए और ना हुए ज्यादा फर्क नहीं दिख रहा है. 

Photo: Screengrab

फहाद का ये जोक सुनते ही स्वरा उनकी पिटाई करने लगती हैं. मजाक-मस्ती का ये दौर हर किसी को खूब पसंद आता है. 

Photo: Screengrab