भारती सिंह, सोनम कपूर, परिणीति चोपड़ा... एक्ट्रेसेस ने खूब धूमधाम से मनाया करवा चौथ, Photos

10 Oct 2025

Photo: Yogen Shah

बॉलीवुड में हर त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. खासकर करवा चौथ. हर बार की तरह इस बार भी सुनीता कपूर के यहां ये त्योहार मनाया गया. 

एक्ट्रेसेस ने मनाया करवा चौथ

Photo: Yogen Shah

शिल्पा शेट्टी ने पति राज कुंद्रा के लिए करवा चौथ का व्रत रखा. शिल्पा ने रेड और ऑफ व्हाइट शरारा पहना था, जिसपर गोल्डन हैवी वर्क था. पति राज कुंद्रा का हाथ थामकर वो चांद का दीदार करती नजर आईं. 

Photo: Yogen Shah

परिणीति चोपड़ा ने पति राघव चड्ढा के साथ करवा चौथ मनाया. परिणीति प्रेग्नेंट हैं. फेस्टिवल पर एक्ट्रेस ने पिंक और येलो सूट पहना था. 

Photo: Instagram @parineetichopra

सोनाक्षी और जहीर इकबाल ने भी करवा चौथ का त्योहार काफी धूमधाम से मनाया. सोनाक्षी ने सिम्पल सूट पहना था. वहीं, जहीर प्रिंटेड कुर्ते में नजर आए. 

Photo: Instagram @aslisona

चंकी पांडे भी पत्नी भावना पांडे के साथ दिखे. चंकी ने पेस्टल ब्लू और सिल्वर कुर्ता पायजामा पहना था. वहीं, भावना ने रेड हैवी सूट पहना हुआ था. 

Photo: Yogen Shah

भारती सिंह ने इस बार करवा चौथ के मौके पर पिंक बनारसी साड़ी पहनी थी. इसमें उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा था. हालांकि, साथ में हर्ष नजर नहीं आए.

Photo: Instagram @bharti.laughterqueen

मीरा कपूर ने रेड सिम्पल साड़ी पहनी थी. हैवी हैंडएम्ब्रॉडरी ब्लाउज पहना था. कानों में ईयररिंग्स पहने थे. मीरा ने खुद की फोटो शेयर करते हुए लिखा- लेडीज आज का दिन एन्जॉय करो. 

Photo: Instagram @mira.kapoor

एक्ट्रेस सुरभि ज्योति का भी करवा चौथ काफी स्पेशल रहा. मिनिमल मेहंदी को वो फ्लॉन्ट करती नजर आईं. सुरभि ने सिम्पल ऑरेंज सूट पहना था. 

Photo: Instagram @surbhijyoti

सोनम कपूर भी मां सुनीता के यहां करवा चौथ सेलिब्रेट करने के लिए पहुंचीं. उन्होंने काफी हैवी आउटफिट पहना था, जिसमें बेबी बंप छिपाया हुआ था. 

Photo: Yogen Shah

दीपक का चेहरा देखकर आरती सिंह ने व्रत खोला. लाल साड़ी, खुले बाल और हैवी जूलरी में आरती काफी खूबसूरत नजर आईं. दीपक ने भी आरती के लिए व्रत रखा था. 

Photo: Instagram @artisingh5

इस साल हिना खान का भी पहला करवा चौथ था. लाल बनारसी सूट में वो बेहद खूबसूरत नजर आईं. हिना ने रॉकी के नाम का मांग में सिंदूर लगाया था. 

Photo: Instagram @realhinakhan

रकुल प्रीत सिंह की करवा चौथ काफी सिम्पल रही. ऑरेंज और गोल्डन साड़ी प्लस मिनिमल मेकअप में वो नजर आईं. साथ में जैकी ने सिम्पल कुर्ता पायजामा और जैकेट पहनी थी. 

Photo: Instagram @rakulpreet