एकसाथ 3 बच्चों को जन्म देंगी भारती सिंह? पति हर्ष ने किया दावा, बोले- ट्रिप्लेट्स होंगे...

10 DEC 2025

Photo: Instagram @bharti.laughterqueen

41 साल की उम्र में मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह दूसरी बार मां बनने वाली हैं. बीते दिनों उन्होंने मैटरनिटी शूट कराया था.

प्रेग्नेंट हैं भारती सिंह

Photo: Instagram @bharti.laughterqueen

इसमें भारती सिंह का हैवी बेबी बंप देखने के बाद फैंस ने दावा किया था कि उन्हें जुड़वां बच्चे होने वाले हैं.

Photo: Instagram @bharti.laughterqueen

यूजर्स के इन दावों पर अब भारती और उनके पति हर्ष लिंबाचिया ने कमेंट किया है. हर्ष ने ऐसा कुछ कहा जिससे लोग शॉक्ड हैं.

Photo: Instagram @bharti.laughterqueen

भारती ने कहा- थोड़े दिन पहले मैंने ब्लू ड्रेस में मैटरनिटी फोटोशूट कराया था. उसमें मेरा बेबी बंप देखकर सब लोगों ने कहा कि ट्विन्स हैं.

Photo: Social Media

तभी भारती के पति ने तीन उंगलियों का इशारा कर कहा कि ट्रिप्लेट्स होने वाले हैं. हर्ष की ये बात भारती को भी हजम नहीं होती.

Photo: Instagram @bharti.laughterqueen

वो हर्ष की तरफ देखकर कहती हैं- मैं भेड़ हूं ना. भारती का जवाब सुनकर हर्ष की हंसी नहीं रुकती है.

Photo: Instagram @bharti.laughterqueen

फैंस को कपल की ये मस्ती काफी पसंद आई. लेकिन कॉमेडियन का बेबी बंप देखकर सभी ये कह रहे हैं कि उन्हें जुड़वां बच्चे होने वाले हैं.

Photo: Instagram @bharti.laughterqueen

अब सच क्या है ये तो भारती की डिलीवरी के बाद ही मालूम पड़ेगा. कॉमेडियन चाहती हैं इस बार उन्हें बेबी गर्ल हो.

Photo: Instagram @bharti.laughterqueen