भारती के नन्हे राजकुमार का घर में ग्रैंड वेलकम, 'काजू' की दादी ने उतारी आरती, दिया आशीर्वाद

28 DEC 2025

Photo: Instagram @bharti.laughterqueen

कॉमेडियन भारती सिंह दूसरी बार मां बन चुकी हैं. उन्होंने 19 दिसंबर को दूसरे बेटे को जन्म दिया.

दूसरे बच्चे का घर में वेलकम

Photo: Instagram @bharti.laughterqueen

भारती के नन्हे राजकुमार काजू का घर में ग्रैंड वेलकम हुआ. सोशल मीडिया पर काजू के वेलकम के वीडियोज वायरल हो रहे हैं. 

Photo: Instagram @bharti.laughterqueen

भारती ने नन्हे राजकुमार को गोद में लेकर घर में एंट्री की. इस खास पल वो काफी इमोशनल होती नजर आईं. उन्होंने भगवान का आशीर्वाद भी लिया. 

Video: Instagram @bharti_family__

भारती और हर्ष जब अपने बेटे काजू को घर लेकर आए तो काजू की नानी और दादी ने दरवाजे पर ही सबकी नजर उतारी. 

Photo: Instagram @bharti.laughterqueen

ग्रैंड वेलकम के बाद भारती की सास ने उनके लिटिल प्रिंस की आरती उतारी और छठी पूजा की.

Photo: Instagram @bharti.laughterqueen

भारती की सास ने अपने पोते को दुआएं दीं कि वो बड़े होकर काफी कामयाब बनें. बड़ा इंसान बने.

Video: Instagram @bharti_family__

दूसरे बच्चे की मां बनकर भारती और हर्ष की खुशी का ठिकाना नहीं है. उन्होंने फैंस को अपने लाडले की झलक भी दिखा दी है. हालांकि, अभी चेहरा रिवील नहीं किया है. 

Photo: Instagram @bharti.laughterqueen

घर में दूसरे बच्चे के आने हर्ष और भारती ने केक काटकर जश्न मनाया. हर कोई खुशी से चहकता नजर आया. 

Photo: Instagram @bharti.laughterqueen