9 DEC 2025
Photo: Screengrab
कॉमेडियन भारती सिंह की प्रेग्नेंसी का लास्ट फेज चल रहा है. वो जल्द ही अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं.
Photo: Instagram @bharti.laughterqueen
प्रेग्नेंसी के आखिरी दिनों में भी भारती प्रोफेशनली काफी एक्टिव हैं. वो लाफ्टर शेफ 3 होस्ट कर रही हैं.
Photo: Instagram @bharti.laughterqueen
शो में भारती का सभी सेलेब्स खूब ध्यान रखते हैं. अब कलर्स के इंस्टा हैंडल पर भारती का एक मजेदार वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें वो खाने को लेकर नखरे दिखाती नजर आ रही हैं.
Photo: Instagram @bharti.laughterqueen
लिपसिंक वीडियो में अभिषेक कुमार और ईशा सिंह भारती को अलग-अलग खाने की चीजें ऑफर करते हैं. मगर भारती दोनों को नखरे दिखाती हैं और सबकुछ खाने से मान कर देती हैं.
Video: Instagram @colorstv
हालांकि, तीनों ने ये वीडियो सिर्फ मस्ती-मजाक में ही क्रिएट किया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है- स्विंग होता है भारती का मूड, जब भी वो चख्ती हैं लाफ्टर शेफ्स का बनाया हुआ फूड.
Photo: Screengrab
भारती, अभिषेक और ईशा का ये वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. फैंस भारती को आने वाले नन्हे मेहमान के लिए अभी से गुड विशेज दे रहे हैं.
Photo: Screengrab
भारती सिंह ने साल 2017 में हर्ष लिंबाचिया संग शादी रचाई शादी. शादी के बाद कपल ने बेटे का वेलकम किया था.
Photo: Screengrab
अब 41 की उम्र में भारती दूसरे बच्चे की मां बनने वाली हैं. वो इस बार बेटी चाहती हैं. अब उन्हें बेटा होगा या फिर बेटी ये भी जल्द पता चल जाएगा.
Photo: Instagram @bharti.laughterqueen