दूसरी बार मां बनेंगीं भारती, बेबी बंप थामकर कराया मैटरनिटी शूट, बोलीं- 2nd बेबी आ रहा...

30 Nov 2025

Photo: Instagram @bharti.laughterqueen

कॉमेडियन भारती सिंह दूसरी बार मां बनने वाली हैं. वो दिल से चाहती हैं कि इस बार नन्ही राजकुमारी इस दुनिया में आए. 

भारती का मैटरनिटी फोटोशूट

Photo: Instagram @bharti.laughterqueen

हालांकि, भारती की ये इच्छा पूरी होती है या नहीं, ये तो वक्त बताएगा. लेकिन डिलीवरी से पहले भारती ने अपना मैटरनिटी फोटोशूट करवाया है. 

Photo: Instagram @bharti.laughterqueen

इस शूट में भारती ने ब्लू और व्हाइट फ्लावर ड्रेस पहनना चुना. बॉडी हगिंग ये ड्रेस मर्मेड स्टाइल बनी थी. फ्लोर टच गाउन के साथ भारती ने लॉन्ग केप लिया था.

Photo: Instagram @bharti.laughterqueen

इस केप पर बड़े से व्हाइट फूल स्टिच्ड थे. बेबी बंप पर हाथ रखकर भारती ने पोज दिए. बालों को हल्का टाई किया था. न्यूड मेकअप था. 

Photo: Instagram @bharti.laughterqueen

भारती एक पोडिम पर खड़ी होकर कैमरे में पोज देती नजर आ रही हैं. बैकग्राउंड में व्हाइट सनबीम लाइट थी और बेस व्हाइट रखा गया था, जिससे ड्रेस का कलर खिलकर सामने आ सके. 

Photo: Instagram @bharti.laughterqueen

भारती ने अपने मैटरनिटी फोटोशूट को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. कैप्शन में लिखा है- सेकेंड बेबी लिंबाचिया आ रहा है. 

Photo: Instagram @bharti.laughterqueen

भारती पर इंडस्ट्री के दोस्त और उनके चाहने वाले प्यार लुटा रहे हैं. सभी लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि भारती दूसरी बार मां जल्दी ही बनें. 

Photo: Instagram @bharti.laughterqueen