(Source: Instagram)
7 Feb, 2023
भारती सिंह ने ऑनलाइन लगाई बच्चे की सेल? बोलीं- ऑर्डर करना है बता दो
भारती ने शेयर किया बेटे का वीडियो
कॉमेडियन भारती सिंह भी कमाल हैं, अपने ही राज दुलारे गोला को सेल पर लगा दिया.
Pic Credit: urf7i/instagram
चौंकिए मत, ऐसा सच में हुआ है. भारती ने इंस्टा पर बेटे संग वीडियो शेयर किया है. कैप्शन में लिखा- ऑर्डर नाउ.
भारती का ये वीडियो पोस्ट होते ही वायरल होने लगा है. इसमें वे बेटे को पैंपर कर रही हैं.
क्यूट गोला की नटखट अदाएं किसी का भी दिल जीत ले. भारती का बच्चा इतना प्यारा है कि कोई भी उसे अपने पास लेना चाहे.
भारती का ये ह्यूमरस साइड लोगों को पसंद आ रहा है. कई यूजर्स मजे लेते हुए भारती को ट्रोल भी कर रहे हैं.
एक्ट्रेस सना मकबूल ने कमेंट कर लिखा- ऑर्डरिंग...ये सोल्ड आउट हो चुका है. गोला. रुपाली गांगुली ने ईविल आई इमोजी पोस्ट किया है.
ज्यादातर सेलेब्स और यूजर्स ने कमेंट बॉक्स में भारती के बेटे पर प्यार बरसाया है. सभी ने गोला को क्यूट बताया है.
किसी ने लिखा- गोलू मोलू. तो किसी ने भारती के बेटे को स्वीट कहा. हार्ट इमोजी की बहार सी आ गई है.
भारती इंस्टा पर बेटे के क्यूट वीडियोज शेयर करती रहती हैं. अभी से कॉमेडियन का बेटा स्टार बन गया है.
ये भी देखें
1000 करोड़ पहुंची 'धुरंधर', न्यूयॉर्क में रणवीर सिंह ने मनाया क्रिसमस? Video में दिखी झलक
T Series ने बिना बताए गाने से निकाला, सुनकर खूब रोई एक्ट्रेस, बोली- जो हुआ वो...
मां की वजह से बिग बॉस में जाने से किया फैजू ने किया इनकार, 20वें सीजन में होगी एंट्री?
47 साल की एक्ट्रेस, 11 साल डायरेक्टर संग लिवइन में रही, नहीं की शादी, बोली- प्रेशर...