18 DEC 2025
Photo: Screengrab
कॉमेडियन भारती सिंह 41 साल की उम्र में अपने दूसरे बच्चे का वेलकम करने वाली हैं. वो थर्ड ट्रायमेस्टर में हैं, लेकिन बावजूद इसके वो ब्रेक नहीं ले रही हैं.
Photo: Instagram @Bhartilaughterqueen
भारती काम में पूरी तरह से एक्टिव हैं और लगातार शूट कर रही हैं. लेकिन हर्ष चाहते हैं कि अब वो ब्रेक लेकर आराम करें. इसपर उन्होंने अपने व्लॉग में बात की.
Photo: Instagram @Bhartilaughterqueen
भारती कहती हैं- हर्ष मेरे पीछे पड़ा है कि काम नहीं करना चाहिए. सुबह से मुझे एक ही बात कह रहा है. आप लोग बताइये, क्या करूंगी मैं इतने दिन पहले घर में बैठकर.
Photo: Screengrab
हफ्ते में तीन-चार दिन शूट होता है. ऐसे में दिनभर घर में पड़े-पड़े सिर्फ खाना-पीना. कैसे चलेगा ये सब, मैं तो बोर हो जाऊंगी.
Photo: Instagram @Bhartilaughterqueen
भारती व्लॉग में जैसे ही ये कहती हैं कि- आप लोग बताइये क्या करूं. तो हर्ष पीछे से चिल्लाते हैं- काम नहीं करना चाहिए. काम तो सारी जिंदगी करना है.
Photo: Instagram @Bhartilaughterqueen
हर्ष इसके बाद बताते हैं कि- पिछली प्रेग्नेंसी में भारती को बैक में बहुत प्रॉब्लम हुई थी. ऊपर से उम्र भी वैसी है, अभी वक्त है आराम करने का.
Photo: Instagram @Bhartilaughterqueen
पूरे व्लॉग में जितनी बार भारती ने कहा कि- मुझे काम करने से मना किया जा रहा है. उतनी बार हर्ष पीछे से बोलते दिखे- भारती अब तुम काम पर नहीं जाओगी.
Photo: Screengrab
भारती इन दिनों लाफ्टर शेफ सीजन 3 को होस्ट कर रही हैं, साथ ही वो अपना पॉडकास्ट और व्लॉग भी शूट करती हैं.
Photo: Yegen shah