21 Dec 2025
Photo: Instagram @bhartisingvlog
कॉमेडियन भारती सिंह, 41 साल की उम्र में दूसरी बार मां बनी हैं. इन्होंने बेटे को जन्म दिया है. घर में सभी लोग बेहद खुश हैं.
Photo: Instagram @bhartisingvlog
भारती ने अपने दूसरे बेटे का घर का नाम काजू रखा है. अस्पताल से भारती के कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं.
Photo: Instagram @bhartisingvlog
इन वीडियोज में भारती बता रही हैं कि वो अबतक बेटे से मिल नहीं पाई हैं. ऑप्रेशन थियटर में ही वैसे उन्हें पता चल गया था कि बेटा हुआ है.
Photo: Instagram @bhartisingvlog
घर में सभी लोग खुश हैं. अभी तो बेटे का नाम तय नहीं किया है, लेकिन भारती ने सोचा हुआ था कि बेटा हो या बेटी, वो उसको काजू के नाम से ही बुलाएंगी.
Photo: Instagram @bhartisingvlog
भारती ने बताया कि अब उनकी जिंदगी में 3 लड़के हैं. एक हर्ष, दूसरा गोला (लक्ष्य) और तीसरा काजू. हालांकि, वो प्यार अभी भी गोला से ही ज्यादा करती हैं.
Photo: Instagram @bhartisingvlog
काजू से अबतक मिली नहीं हैं, इसलिए शायद ऐसा है, लेकिन जब मिल लेंगी तो काजू से भी वो प्यार करने लगें.
Photo: Instagram @bhartisingvlog
हर्ष का कहना है कि भारती जल्दी से ठीक हो जाएं. घर पर काजू और उनका ग्रैंड वेलकम वो करेंगे. घर पर सभी परिवार वाले आए हुए हैं.
Photo: Instagram @bhartisingvlog