28 AUG 2025
Photo: Screengrab
भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया एक बेटे लक्ष्य के पेरेंट हैं, लेकिन उन्हें एक बेटी की शिद्दत से चाहत है. इसके लिए कपल ने कई मन्नतें मांगी हैं.
Photo: Instagram @bharti.laughterqueen
भारती-हर्ष अपनी कोशिशों में कहीं कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते. उन्होंने व्लॉग में बताया कि इस बार गणेश चतुर्थी के मौके पर उन्हेंने एक स्पेसल तरह से अर्जी लगाई है.
Photo: Screengrab
भारती-हर्ष ने धूमधाम से गणपति का अपने घर में स्वागत किया, जहां उनका बेटा भी ढोल बजाता दिखा. यहां कपल घंटों मेहनत करके लड्डू बनाता और प्रसाद तैयार करता दिखा.
Photo: Screengrab
भारती सिंह ने अपने नए व्लॉग में दिखाया कि कैसे उन्होंने और हर्ष ने पूरी टीम के साथ मिलकर लड्डू बनाए. भारती ने बताया कि पूरे स्टाफ की छुट्टी थी, लेकिन सब काम पर आए.
Photo: Screengrab
सभी ने लड्डू बनाने में मदद की. सभी ने दोपहर के 2 बजे लड्डू बनाने शुरू किए थे और रात के एक-दो बजे तक 1001 लड्डुओं के साथ बड़ा सा मोदक भी बनाया.
Photo: Screengrab
भारती और हर्ष दोपहर 2 बजे ऑफिस पहुंच गए थे और टीम के साथ लड्डू बनाने की तैयारी की. भारती ने अपने अंदाज से सभी चीजें मिक्स कीं.
Photo: Screengrab
वहीं हर्ष ने नारियल को कद्दूकस करते दिखे. बीच-बीच में दोनों एक-दूसरे की खिंचाई करते और टीम के साथ मस्ती करते भी नजर आए. इस पूरे काम में 12 घंटे लग गए.
Photo: Screengrab
भारती ने गणपति बाप्पा के लिए एक बड़े साइज का मोदक बनाया. इस खास मौके पर कपल का बेटा गोला यानी लक्ष्य भी उनकी हेल्प करता दिखा.
Photo: Screengrab
सास और बेटे के साथ गणपति की आरती करते हुए भारती ने बप्पा से कहा कि वो एक बेटी चाहती हैं. उन्होंने इसकी दुआ मांगी है.
Photo: Instagram @bharti.laughterqueen